लेटेस्ट न्यूज़
12 Mar 2025, Wed

ट्रंप कैबिनेट की पहली बैठक में एलन मस्क ने किया बड़ा खुलासा ‘मुझे जान से मारने की मिल रही धमकियां’

वॉशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली कैबिनेट बैठक में अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क ने भी हिस्सा लिया है। बता दें कि, एलन मस्क सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख हैं और उनकी नीतियों के चलते काफी विरोध हो रहा है। वहीं कैबिनेट की बैठक के दौरान जब ट्रंप ने मस्क से उनकी योजनाओं के बारे में बताने को कहा, तो उन्होंने खुलासा किया कि, ‘मुझे लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है।’
सरकार को ‘टेक सपोर्ट’ दे रहे हैं मस्क
इस दौरान एलन मस्क ने मजाकिया लहजे में खुद को सरकारी टेक सपोर्ट कहा। उन्होंने बताया कि कई सरकारी सिस्टम बहुत पुराने हैं, जिनमें सुधार किया जा रहा है। ‘हमारा मुख्य लक्ष्य अमेरिका के बढ़ते घाटे को कम करना है। अगर हमने अभी कदम नहीं उठाए तो देश दिवालिया हो सकता है।’ एलन मस्क ने कहा कि देश $2 ट्रिलियन (2 लाख करोड़ डॉलर) के घाटे को और सहन नहीं कर सकता।
डीओजीई की गलतियों पर मस्क का जवाब
एलन मस्क ने स्वीकार किया कि सरकारी दक्षता विभाग गलतियां करेगा, लेकिन उन्हें जल्दी सुधार लिया जाएगा। इस दौरान उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि गलती से इबोला रोकथाम कार्यक्रम बंद कर दिया गया था, लेकिन तुरंत इसे बहाल कर दिया गया। मस्क ने आगे कहा कि, ‘हमारी कोशिश है कि 2026 तक सरकार का घाटा एक ट्रिलियन डॉलर कम किया जाए। इसके लिए हर दिन 4 अरब डॉलर बचाने होंगे। लेकिन हम इसे कर सकते हैं और करेंगे’।
सरकारी कर्मचारियों में गुस्सा, विरोध और इस्तीफे
सरकारी दक्षता विभाग की नीतियों के कारण कई सरकारी कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकारी दक्षता विभाग के 30% टेक्नोलॉजी स्टाफ ने यह कहकर नौकरी छोड़ी कि वे देश को खतरे में डालने वाले फैसलों का समर्थन नहीं कर सकते। एक आंकड़े के मुताबिक, अब तक करीब एक लाख सरकारी कर्मचारी या तो निकाल दिए गए हैं या स्वेच्छा से इस्तीफा दे चुके हैं। सरकारी कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन अमेरिकन फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट एम्प्लॉइज ने मस्क की नीतियों को अवैध और खतरनाक बताया है और कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
ट्रंप ने दिया मस्क को अपना समर्थन
इस कैबिनेट बैठक के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने एलन मस्क को अपना समर्थन दिया। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, ‘अगर कोई मस्क से नाखुश है, तो हम उसे यहां से बाहर फेंक देंगे!’ डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह बहुत मेहनत कर रहे हैं। कुछ लोग उनसे असहमत हैं, लेकिन ज्यादातर लोग बहुत खुश हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *