नई दिल्ली, एजेंसी। होली इस बार पुरे देश में 14 मार्च को मनाई जा रही है। इससे पहले लॉन्ग वीकेंड भी पड़ रहा है जो लोगों के लिए अच्छा साबित होता दिख रहा है। एक तरफ जहां स्टेशनों और बस अड्डों पर घर जाने वाले लोगों की भीड़ है वहीं, दूसरी तरफ कई लोग इस लॉन्ग वीकेंड का फायदा उठाने में लगे हैं। लंबा वीकेंड होने के चलते लोग घर से बाहर निकलकर होली मनाने को लेकर उत्सुक हो रहे हैं। जिसके चलते अब होटल भी खाली नहीं हैं।
जी हां, होली पर बाहर घूमने वाले लोगों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। इस कारण पिछले कुछ हफ़्तों में होटलों के सर्च और उनके टैरिफ या किराये में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आलम ये है कि भारी डिमांड के चलते होटल का किराया भी बढ़ गया है।
Rategain की रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेस्टिन रिजॉर्ट एंड स्पा हिमालय और लीला पैलेस उदयपुर जैसे होटलों में होली के दिन यानी 14 मार्च को एक दिन का होटल रेट 45,000 से भी ज्यादा हो गया है। रेटगेन के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले इस साल होली पर होटलों की बुकिंग ज्यादा हुई है और इसमें 105% की बढ़ोतरी हुई है।
SOTC Travel के मुताबिक, इस साल होली और लॉन्ग वीकेंड में ऑनलाइन सर्च में 30% की वृद्धि देखी गई है। सबसे ज्यादा लोग वृंदावन, राजस्थान, गुजरात और पश्चिम बंगाल जैसी जगहों को सर्च कर रहे हैं। यही नहीं इन जगहों के लिए हवाई किराए में भी 5-8% की मामूली बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। महानगरों में रहने वाले लोग इस अवसर पर स्थानीय रीति-रिवाजों के साथ होली मनाने के लिए उत्साहित हैं। वे जयपुर में होली एलिफेंट फेस्टिवल, केरल में मंजल कुली और पंजाब में होला मोहल्ला जैसे आयोजनों में शामिल होना चाहते हैं।
होला मोहल्ला सिख योद्धाओं की बहादुरी का जश्न है, जबकि पश्चिम बंगाल में डोलयात्रा (बसंत उत्सव) भी पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। थॉमस कुक के मुताबिक, दिल्ली और उसके आसपास रहने वाले लोग आसपास की जगहों पर घूमने के लिए मौका तलाश रहे हैं। वो नौकुचियाताल, मुन्स्यारी, कांगड़ा और कनाताल जैसी जगहों पर जाने का प्लान कर रहे हैं। महाराष्ट्र वाले राजमाची, इगतपुरी, लोनावला, माथेरान और महाबलेश्वर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।