अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने हाल ही में विश्व के सबसे बड़े फैशन समारोह मेट गाला में डेब्यू किया है। मेट गाला में पहुंचने पर कियारा की काफी तारीफ हुई। अब कियारा ने लोगों का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने लोगों से उनके प्यार और जश्न के लिए शुक्रिया कहा है। कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में वह अपना बेबी बंप भी दिखा रही हैं।
कियारा ने लोगों को कहा शुक्रिया
कियारा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा ‘अभी भी सब कुछ महसूस कर रही हूं। आप सभी के प्यार, दयालुता और जश्न के लिए आभारी हूं। मेरे मेट गाला डेब्यू में इतने बड़े पैमाने पर आने के लिए धन्यवाद, जिसने मेरे खास पल को और भी जादुई बना दिया। आपके संदेश, चीयर्स और प्यार का मतलब यह है कि दुनिया है।’
खास थी कियारा की ड्रेस
आपको बता दें मेट गाला में कियारा आडवाणी काफी खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने ब्लैक गाउन पहना था, इस पर धातु का काम था। उनके गाउन में सफेद ट्रेन लगी थी। डिजाइन ने उनकी ड्रेस में बेबी के लिए एक दिल बनाया था। डिजाइनर ने उनके ब्रेस्ट मेटल से उनके दिल को एक सोने के धागे से जोड़ा था।
सशक्त महिलाओं की प्रतीक थी ड्रेस
डिजाइनर ने कियारा के लुक को गोल्ड रिंग, बोल्ड इयररिंग्स और ईयर कफ से पूरा किया था। कियारा ने अपने लहराते बालों को पीछे की तरफ पिन किया हुआ था। उनके इस लुक को स्मोकी आईज, ब्राउन टोन्ड-लिप कलर और उनके ब्लश ने पूरा किया था।
अभिनेत्री ने भारतीय डिजाइनर गौरव गुप्ता की तरफ से तैयार की गई ड्रेस को पहना था और उनके आउटफिट का नाम था ब्रेवहार्ट्स, जो सशक्त महिलाओं और उनके बदलावों का प्रतीक थी।