लेटेस्ट न्यूज़
16 Mar 2025, Sun

बिहार पहुंच कर पीएम मोदी ने किसानों को दी सौगात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने बिहार के भागलपुर से किसानों को बड़ी सौगात दी है। सोमवार, 24 फरवरी को पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। इस दौरान राज्य के सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे।
पीएम मोदी सोमवार, 24 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर बिहार के भागलपुर पहुंचे। प्रधानमंत्री ने भागलपुर से किसान सम्मान निधि योजना के 10 करोड़ लाभार्थियों को करीब 22,000 करोड़ रुपये आंबटित किए। पीएम मोदी ने खुद डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर(DBT) मोड के जरिए किसानों के खाते में रकम ट्रांसफर किए। होली से पहले किसानों के खाते में यह पैसे आ जाएंगे।
9.80 करोड़ किसानों को बड़ा तोहफा
इस खास मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने छोटे किसानों का दर्द जाना है। कांग्रेस की सरकारों ने किसान के खाते में कभी सीधे पैसे नहीं डाले। किसान सम्मान निधि एक ऐसी योजना है जिसने छोटे किसानों की जिंदगी बदल दी। इस कार्यक्रम का पूरे देश पर प्रभाव पड़ेगा क्योंकि 9.80 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि योजना की एक और किस्त के रूप में 22,700 करोड़ रुपये मिल रहे हैं।
विपक्ष पर बरसे नीतीश कुमार
वहीं, विपक्ष पर बरसते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “हम 24 नवंबर 2005 में पहली बार यहां सरकार में आए थे। उस समय शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था। बुरा हाल था। समाज में बहुत विवाद था। पढ़ाई और इलाज का हाल खराब था। पटना में राजधानी थी फिर भी वहां केवल 8 घंटे बिजली होती थी। उसके बाद हमने कितना काम किया।
अब किसी प्रकार का डर नहीं है। राज्य में प्रेम भाईचारा शांति का माहौल है। सभी क्षेत्रों में काम हो रहा है।
होली से पहले किसानों के लिए खुशखबरी
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में हुई थी। इस योजना की मदद से किसानों को बीज और उर्वरकों की खरीद के लिए अपने खर्चों को पूरा करने में मदद मिलती है। आज बिहार के भागलपुर से पीएम मोदी ने मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *