लेटेस्ट न्यूज़
5 Feb 2025, Wed

AAP का आरोप- केजरीवाल की गाड़ी पर पत्थर से हमला, काले झंडे लिए लोग गाड़ी के पास पहुंचे

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान हमला हुआ है। आप सूत्रों ने इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाया है कि उनके ‘गुंडों’ ने केजरीवाल पर हमला किया।
हमले के बाद AAP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का सहारा लिया और बीजेपी पर आरोप लगाया। इसमें कहा गया कि यह हमला भाजपा की हार के डर और घबराहट के कारण हुआ।
आप ने एक्स पर लिखा कि हार के डर से बौखलाई BJP, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला। भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें। बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं हैं, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।
आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि आज फिर नई दिल्ली विधानसभा में प्रचार कर रहे अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी के गुंडों ने पत्थरों से हमला कर दिया। जब प्रवेश वर्मा वहां मैदान में प्रचार कर रहे थे तो ये देखकर दंग रह गए कि इतने पैसे बांटने के बाद भी वो सारे काले काम कर रहे हैं जनता अरविंद केजरीवाल के साथ है। यह हमला बेहद निंदनीय है। चुनाव आयोग नहीं चाहता कि नई दिल्ली विधानसभा में शांतिपूर्ण चुनाव हो. इसकी आंखें बंद हैं। इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।’ मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग की आंखें खुलेंगी। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस की आंखें खुलेंगी।
विशेष रूप से, केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं और भाजपा ने दिल्ली के पूर्व सीएम साहब सिंह वर्मा के बेटे परवेश वर्मा को मैदान में उतारा है। विधानसभा चुनावों से पहले दोनों नेताओं के बीच विवाद बढ़ गया है और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को होना है। वोटों की गिनती और नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी।

प्रवेश वर्मा ने किया पलटवार
हालांकि प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल और आप पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनका काफिला बीजेपी कार्यकर्ता के पैर को कुचलते हुए आगे बढ़ गया था और वह अस्पताल जा रहे थे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गाड़ी बीजेपी के कार्यकर्ता को कुचलते हुए आगे बढ़ गई है। बीजेपी के कार्यकर्ता का पैर टूट गया है और मैं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज जा रहा हूं…यह है बहुत शर्मनाक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *