लेटेस्ट न्यूज़
26 Apr 2025, Sat

‘कांग्रेस को धरने का हक, जमीन और धन लूटने का नहीं’, बीजेपी का कांग्रेस पर बड़ा हमला

नई दिल्ली, एजेंसी। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने नेशनल हेराल्ड मामले में देशभर में ईडी दफ्तरों के बाहर कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन की घोषणा पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।
भाजपा नेता ने कहा ‘बीजेपी की ओर से, मैं शुरू में ही स्पष्ट करना चाहता हूं कि हालांकि कांग्रेस पार्टी को निश्चित रूप से शक्तियां और धरना देने का अधिकार है, लेकिन यह सरकार द्वारा नेशनल हेराल्ड को दी गई सार्वजनिक संपत्ति का दुरुपयोग करने तक सीमित नहीं है।’
कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने राजनीतिक पार्टी होने के बावजूद पार्टी फंड को एक निजी संस्था को दे दिया, जो प्रतिबंधित है। जब कंपनी ने लोन वापस करने से मना कर दिया, तो पूरी संपत्ति परिवार के नाम करने की कॉरपोरेट साजिश की गई। यंग इंडियन नाम की एक नई कंपनी बनाई गई, जिसमें 38-38% हिस्सेदारी राहुल गांधी और सोनिया गांधी के पास थी।’ रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘हम भाजपा की ओर से सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि क्या कानून को अपना काम नहीं करना चाहिए? हजारों करोड़ की संपत्ति पर आपने गैरकानूनी और गलत तरीके से कब्जा कर लिया है, तो क्या हमें इसपर चुप रहना चाहिए।’
‘सोनिया और राहुल जमानत पर बाहर हैं’
उन्होंने आरोपी लगाते हुए कहा कि, ‘परिवार ने 90 करोड़ की संपत्ति मात्र 50 लाख में खरीद ली। परिवार के एक अन्य सदस्य ने 3 करोड़ में जमीन खरीदी और उसका व्यवसायीकरण करके उसे 58 करोड़ में बेच दिया। यह है ‘विकास का गांधी मॉडल’। एक बात जो याद रखनी चाहिए वह यह है कि सोनिया और राहुल गांधी जमानत पर बाहर हैं। उन्होंने जांच को खत्म करने का हर संभव प्रयास किया।’ उन्होंने कहा, अदालत ने केवल इतनी राहत दी कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होने की आवश्यकता नहीं थी। जांच चार साल से चल रही है और अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है।
मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता पर साधा निशाना
मुर्शिदाबाद हिंसा पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘बंगाल में क्या हो रहा है ममता जी? वोट बैंक के लिए आप कितना नीचे गिर सकती हैं? हिंदू मारे जा रहे हैं, वे पलायन कर रहे हैं। ममता जी, क्या आपकी सरकार बुनियादी मानवीय मूल्यों के प्रति पूरी तरह असंवेदनशील हो गई है?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *