लेटेस्ट न्यूज़
30 Apr 2025, Wed

भारत-पाकिस्तान सीमा से लेकर J&K के सभी शहरों, गांवों तक भारतीय सेना, बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवानों ने जमकर खेली होली

जम्मू। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की कई इकाइयों ने भारत-पाकिस्तान सीमा और केंद्र शासित प्रदेश के भीतरी इलाकों में होली मनायी। जवानों ने आरएस पुरा और सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बॉलीवुड गानों की धुनों पर नाचते हुए और एक-दूसरे पर रंग लगाते हुए होली मनायी। उन्होंने स्थानीय लोगों को त्योहार की शुभकामनाएं भी दीं। हम आपको बता दें कि सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास और राजौरी, पुंछ, रामबन, किश्तवाड़ और डोडा जिलों के अंदरूनी इलाकों में भी होली मनायी। सीआरपीएफ की इकाइयों ने भी विभिन्न स्थानों पर जश्न मनाया।
श्रीनगर में सीआरपीएफ की 61वीं बटालियन की होली की बात करें तो आपको बता दें कि जवान सुबह-सुबह लॉन में एकत्र हुए और एक-दूसरे पर रंग-बिरंगे रंग फेंके। बाद में उन्होंने हिंदी गानों पर डांस किया। प्रभासाक्षी से बातचीत में जवानों ने कहा कि हम अपने साथियों के साथ होली का त्योहार मना रहे हैं और वे हमारे परिवार के सदस्य हैं। वहीं बटालियन के एक अधिकारी ने बताया कि यहां सभी धर्मों के लोग ड्यूटी करने के अलावा भाईचारे का संदेश देने के लिए एक साथ मिलकर होली मनाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *