ब्रिस्बेन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इन दो टीमों के बीच टेस्ट मैच हो और कोई विवाद न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। पहले और दूसरे टेस्ट में अलग-अलग खिलाड़ियों से मोहम्मद सिराज के भिड़ने के वीडियो सामने आए थे। सिराज का लाबुशेन और ट्रेविस हेड के साथ तू-तू-मैं-मैं जगजाहिर है। अब गाबा में भी सिराज ने लाबुशेन के साथ अपनी प्रतिद्वंद्विता को जारी रखा है। दोनों स्टंप बेल्स को ठीक करने को लिए भिड़ गए। हालांकि, दोनों के बीच शब्दों का आदान प्रदान नहीं हुआ, लेकिन दोनों की हरकतों से ऐसा लग रहा था कि दोनों बेल्स बदलने को लेकर बेताब हैं और एक दूसरे से कह रहे हैं- पहले मैं बदलूंगा…नहीं पहले मैं बदलूंगा।
सिराज को इस दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों से ज्यादा प्यार नहीं मिला है। हेड और लाबुशेन से भिड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने उनकी हूटिंग की थी। हालांकि, सिराज को इससे जरा भी फर्क नहीं पड़ा और ब्रिस्बेन में भी उन्होंने अब तक शानदार गेंदबाजी की है। अपनी आक्रामक गेंदबाजी शैली के लिए जाने जाने वाले सिराज ने एक बार फिर लाबुशेन पर निशाना साधा। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 33वें ओवर में गेंद फेंकने के बाद सिराज स्ट्राइक पर मौजूद लाबुशेन के करीब गए और उन्होंने स्टंप्स पर रखे बेल्स की अदला बदली कर दी। दाएं को बाएं और बाएं को दाएं साइड कर दिया। इसके बाद वह वहां से जाने लगे। तभी लाबुशेन ने हड़बड़ा कर बेल्स को फिर से बदल दिया और पहले वाली स्थिति में ले आए। इस मजेदार प्रतिद्वंद्विता को देखकर फैंस ने पसंद किया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
एडिलेड टेस्ट के बाद गर्म हुए वातावरण को इस घटना से थोड़ी राहत मिली होगी। हालांकि, इससे सिराज ने लाबुशेन का ध्यान जरूर भंग किया और इसके अगले ओवर में लाबुशेन नीतीश रेड्डी का शिकार बन गए। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 34वें ओवर में नीतीश ने लाबुशेन को स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच कराया। वह 55 गेंद में 12 रन बना सके। दूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट गंवाकर 104 रन बनाए थे। रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में बिना किसी विकेट के आगे खेलना शुरू किया और लंच तक 76 रन बनाने में तीन विकेट गंवाए। कंगारुओं को आज पहला झटका पारी के 17वें ओवर में लगा, जब बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह 21 रन बना सके। इसके बाद बुमराह ने मैकस्वीनी को पवेलियन भेजा। वह नौ रन बना सके। फिर नीतीश रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन को स्लिप में कोहली के हाथों कैच कराया।