लेटेस्ट न्यूज़
15 Feb 2025, Sat

ट्रंप की टीम में भारतीयों का बोलबाला, व्हाइट हाउस में हुई इस शख्स की एंट्री

वॉशिंगटन, एजेंसी। राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के कई लोगों पर भरोसा जताया है। वहीं इस बीच ट्रंप ने भारतीय मूल के एक और शख्स को अपनी टीम में शामिल किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय-अमेरिकी पूर्व पत्रकार कुश देसाई अपना डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी नियुक्त किया है। व्हाइट हाउस ने इसकी घोषणा की है।
देसाई इससे पहले रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के लिए डिप्टी कम्युनिकेशन डायरेक्टर और आयोवा रिपब्लिकन पार्टी के कम्युनिकेशन डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थे। वह रिपब्लिकन नेशनल कमेटी में डिप्टी बैटलग्राउंड स्टेट्स और पेंसिल्वेनिया कम्युनिकेशंस डायरेक्टर भी थे।
इस पद पर रहते हुए उन्होंने खास तौर पर पेंसिल्वेनिया में प्रमुख बैटलग्राउंड स्टेट्स में मैसेजिंग और नैरेटिव सेट करने में अहम भूमिका निभाई। ट्रंप ने सभी सात बैटलग्राउंड स्टेट्स में जीत हासिल की।
इससे पहले ट्रंप ने स्टीवन चेउंग को अपना सचिव और व्हाइट हाउस का कम्युनिकेशंस डायरेक्टर नियुक्त किया था। इसके अलावा कैरोलिन लेविट की नियुक्ति सचिव और प्रेस सेक्रेटरी के तौर पर की थी। व्हाइट हाउस कम्युनिकेशंस ऑफिस की देखरेख व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ और कैबिनेट सचिव टेलर बुडोविच करेंगे।
ट्रंप की कैबिनेट में भारतवंशी की धमक
काश पटेल- ट्रंप ने भारतवंशी काश पटेल को अमेरिका का नया एफबीआई चीफ बनाया है।
विवेक रामास्वामी- ट्रंप ने विवेक रामास्वामी को नए डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (डीओजीई) के लिए चुना है। रामास्वामी का काम सरकार को सलाह देना होगा।
जय भट्टाचार्य- ट्रंप ने जय भट्टाचार्य को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ’ (NIH) का निदेशक बनाया है।
तुलसी गबार्ड- ट्रंप ने तुलसी गबार्ड को नेशनल इंटेलिजेंस का डायरेक्टर बनाया है। वह हाल ही में डेमोक्रेटिक पार्टी को छोड़कर रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हुई थीं।
हरमीत के ढिल्लों- ट्रंप ने ढिल्लों को न्याय विभाग में नागरिक अधिकारों के लिए सहायक अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित किया।
ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी। अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में यह उनका दूसरा कार्यकाल है। 2016-20 तक वो अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं।
सत्ता संभालते ही ट्रंप ने कई बड़े और कड़े फैसले लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *