हत्या, हादसा या सुसाइड इन बिन्दुओं पर पुलिस तफ्तीश में जुटी
बृहस्पतिवार को थी जालौन रवानगी, पत्नी भी है सिपाही
साथ में ही थी तैनाती 2018 में हुई थी लव मैरिज
लखनऊ। पुलिस हेड क्वार्टर लखनऊ में तैनात दारोगा ध्यान सिंह यादव (36) का सुशान्त गोल्फ सिटी के बक्कास रेलवे स्टेशन के निकट मझिगवां गांव के पास छत विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया। जो बुधवार को घर से सेविंग कराने की बात कहकर निकले थे और फिर लापता हो गये थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक दारोगा का जालौन ट्रांसफर हो गया था और बृहस्पतिवार को रवानगी थी। अब सवाल यह उठता है कि आखिर मृतक दारोगा घर न जाकर रेलवे ट्रैक के पास कैसे पहुंचे अब इन्हीं सवालों व मोबाइल के आधार पर हत्या हादसा व सुसाइड जैसे तमाम एंगल पर पुलिस टीम गंभीरता से जांच कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार ध्यान सिंह यादव (36) सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अर्जुनगंज में सिपाही पत्नी के साथ किराए पर रहते थे। बताया जा रहा है कि मृतक दारोगा पुलिस हेड क्वार्टर लखनऊ में तैनात थे जहां पर उनकी पत्नी भी तैनात है। इनकी शादी 2018 में लव मैरिज हुई थी और कोई बच्चे नहीं थे। गुरुवार को जालौन रवानगी थी और पत्नी से यह कहकर घर से निकले थे कि सेविंग कराकर आता हूं। बताया जा रहा है कि इस दौरान उनके मोबाइल फोन पर खुर्दही में मकान बना रहे मिस्त्री का फोन आया और वह वहां जाकर उन लोगों को पैसा दिया। इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक फोन आया जिससे काफी गाली गलौज हुआ और फिर उनका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया। बताया जा रहा है फिर शाम को सुशांत इलाके में स्थित बक्कास रेलवे ट्रैक के पास एक शव मिलने की सुचना पर पुलिस पहुंची और अज्ञात में शव का पंचनामा कराया जिसके बाद उसकी शिनाख्त दारोगा ध्यान सिंह यादव के रूप में हुई। अब पुलिस मौके की परिस्थितियों को देखकर कई विन्दुओं पर जांच कर रही है फिलहाल अभी तक कोई अहम सुराग हाथ नहीं लग सके हैं। वहीं इस मामले के लिए साउथ की सर्विलांस टीम एलर्ट मोड़ पर है।