लेटेस्ट न्यूज़
31 Aug 2025, Sun

आकाशवाणी लखनऊ ने किया सफाई मित्र स्वास्थ्य शिविर व सम्मान समारोह का आयोजन

ख़ुशी फाउंडेशन की तरफ से डॉ. अवधेश द्विवेदी ने दिए स्वस्थ रहने के जरूरी टिप्स

लखनऊ। देश भर में चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के तहत गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर आकाशवाणी लखनऊ के तत्वावधान में मंगलवार को आकाशवाणी के कांफ्रेंस हाल में ख़ुशी फाउंडेशन के सहयोग से सफाई मित्र स्वास्थ्य शिविर और सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर आकाशवाणी के कर्मचारियों की आँखों की जाँच के साथ ही ईसीजी, ब्लड प्रेशर, शुगर और अन्य कई जांच मुफ्त की गई। इसके अलावा प्रमुख आयुष चिकित्सक डॉ. अवधेश द्विवेदी ने स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के जरूरी टिप्स भी दिए।

शिविर का शुभारम्भ करते हुए आकाशवाणी लखनऊ के कार्यक्रम प्रमुख अजीत चतुर्वेदी ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य ही व्यक्ति की असली पूँजी है, जिसका ख्याल रखना सभी का प्रमुख दायित्व है। इसी उद्देश्य से आज इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है ताकि लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श के साथ ही उनकी विभिन्न जांच भी हो सके। इस आयोजन में सहयोग के लिए उन्होंने ख़ुशी फाउंडेशन के प्रति आभार भी जताया। ख़ुशी फाउंडेशन की तरफ से डॉ. अवधेश द्विवेदी ने प्रतीक चिन्ह भेंटकर श्री चतुर्वेदी का अभिनन्दन किया। इसके अलावा कर्मचारियों को मैडल प्रदान कर सम्मानित भी किया। शिविर में करीब 45 लोगों की आँखों की जाँच वागा हास्पिटल के चिकित्सकों ने किया। लाइफ लाइन हेल्थ केयर एंड डायग्नोस्टिक सेंटर गोमतीनगर और सुमोहा हेल्थ केयर की तरफ से 35 लोगों की शुगर और 57 लोगों के ब्लड प्रेशर की जाँच की गयी।

चिकित्सकों की सलाह पर 25 लोगों की ईसीजी और 30 लोगों के खून की जांच की गयी। शिविर में 27 लोगों ने होम्योपैथिक परामर्श भी प्राप्त किया। इस मौके पर आकाशवाणी की तरफ से प्रमुख रूप से इस आयोजन की प्रभारी सहायक निदेशक (प्रोग्राम) सुमोना एस पांडेय, उप निदेशक (इंजीनियरिंग) सुमन लता शुक्ला, उप निदेशक( इंजीनियरिंग) आर.आर पाण्डेय, सहायक निदेशक (प्रोग्राम) संजय कुमार पाण्डेय, , सहायक निदेशक( अभियांत्रिकी) संजय घिल्डियाल ,कार्यक्रम अधिशासी सुशील कुमार राय, आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा विनय मिश्रा सीईओ लाइफ लाइन हेल्थ केयर एंड डायग्नोस्टिक सेंटर, राहुल तिवारी एमोहा हेल्थ केयर, आर. एन. पांडे वागा हॉस्पिटल, सुनील यादव चीफ फार्मासिस्ट भी शिविर में मौजूद रहे।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *