बॉलीवुड की डिंपल गर्ल, प्रीति जिंटा ने अपने अभिनय और चुलबुले अंदाज से फैंस के दिलों पर राज किया है। जीन गुडइनफ से शादी करने के बाद प्रीति जिंटा परदेस में बस गई हैं। मगर, दिल से वे देसी हैं। प्रीति जिंटा हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं। अभिनय और फिल्मों के अलावा प्रीति जिंटा अपने होमटाउन से जुड़ी यादें भी सोशल मीडिया पर साझा करती हैं। आज उन्होंने तीन साल पुरानी एक याद ताजा की है और साथ ही पर्यावरण पर बात की है।
अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में प्रीति जिंटा प्रकृति सेवा और प्रकृति को कुछ वापस लौटाने के महत्व पर बात करती दिखी हैं। तस्वीरों साझा करते हुए प्रीति जिंटा ने बताया कि उन्होंने करीब तीन साल पहले अपने होमटाउन में देवदार के पौधे रोपे थे। अब वे बढ़ने लगे हैं। यह देखकर उनकी खुशी सातवें आसमान पर है। प्रीति जिंटा ने पौधारोपण के समय की तस्वीर और अब बढ़े हुए पौधे की तस्वीर दोनों साझा की हैं।
जीवन को सही मायने देने वाले पल
प्रीति जिंटा ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, ‘मैंने यह हिमालयन देवदार का पौधा करीब तीन साल पहले लगाया था। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बीच इसे बढ़ता और फलते-फूलते देखकर बहुत खुशी हुई, क्योंकि यहां की सर्दी और भी ज्यादा बढ़ गई है’। प्रीति ने आगे लिखा, ‘ ऐसे पल जीवन को सही मायने देते हैं और प्रकृति को कुछ वापस देने का महत्व भी बताते हैं’। प्रीति जिंटा ने जो पौधा लगाया था, वह बर्फ से ढका दिखाई दे रहा है।
शिमला में हुआ प्रीति जिंटा का जन्म
प्रीति जिंटा का जन्म शिमला में हुआ। उनके पिता दुर्गानंद जिंटा आर्मी में ऑफिसर थे। अभिनेत्री जब 13 वर्ष की थीं, तब कार एक्सीडेंट में पिता का निधन हो गया। प्रीति जिंटा के करियर की बात करें तो उन्होंने वर्ष 1998 में फिल्म ‘दिल से’ के जरिए डेब्यू किया। फिर वे बॉबी देओल के साथ सोल्जर में नजर आईं। उन्होंने ‘क्या कहना’, ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’, दिल चाहता है, दिल है तुम्हारा, कल हो ना हो, कोई मिल गया, वीर जारा, सलाम नमस्ते, कभी अलविदा न कहना जैसी कई चर्चित फिल्मों में काम किया है।
इस फिल्म से बड़े परदे पर वापसी
प्रीति जिंटा राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘लाहौर 1947’ के जरिए बड़े परदे पर वापसी करने जा रही हैं। इसमें वे सनी देओल के साथ काम करेंगी। फिल्म आमिर खान प्रोडेक्शंस के बैनर तले बनाई जा रही है।