लेटेस्ट न्यूज़
6 Oct 2024, Sun

बॉय कट लुक में स्कूल जाती थीं प्रियंका, तस्वीर साझा कर दिखाया ट्रांसफॉर्मेशन, हैरान हुए फैंस

बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तय कर चुकीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की दीवानगी दुनियाभर में है। प्रियंका ने अपने दम पर यह पहचान बनाई है। बॉलीवुड में सिक्का जमाने वाली देसी गर्ल ने 2017 में हॉलीवुड का रुख किया। अब हाल ही में, अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की। अपनी तस्वीर साझा करते हुए प्रियंका ने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपना एक थ्रोबैक कोलाज पोस्ट किया और एक लंबा कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने अपने बचपन और अपनी युवावस्था का जिक्र किया। उन्होंने लिखा, ‘नौ साल के बच्चे को ट्रोल न करें। यह सोचना बहुत अजीब है कि यौवन और सजने-संवरने से एक लड़की पर क्या असर पड़ सकता है। बाईं ओर मैं अपनी किशोरावस्था से पहले की अजीबोगरीब उम्र की तस्वीर हूं, जिसमें मैंने ‘बॉय कट’ हेयरस्टाइल रखा है, ताकि स्कूल में में यह मेरे लिए बोझ न बने।’
अभिनेत्री ने आगे लिखा, ‘धन्यवाद मां। मैं ‘कटोरी कट’ से इस पर आई हूं। इसलिए यह एक जीत थी और दाईं ओर मैं 17 साल की हूं, जिसने वर्ष 2000 में मिस इंडिया का खिताब जीता था और बालों, मेकअप और कपड़ों की चमक में डूबी हुई हूं। दोनों तस्वीरें एक दशक से भी कम समय के अंतराल पर ली गई थीं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘जैसा कि ब्रिटनी स्पीयर्स ने बहुत ही स्पष्ट रूप से कहा है… मैं एक लड़की नहीं हूं, अभी तक एक महिला नहीं हूं। मनोरंजन की बड़ी दुनिया में प्रवेश करते समय मुझे बिल्कुल ऐसा ही महसूस हुआ था। लगभग 25 साल बाद… अभी भी इसे समझने की कोशिश कर रही हूं। हालांकि, क्या हम सभी ऐसा नहीं करते हैं? अपने बचपन को याद करके आज मैं अक्सर खुद के प्रति दयालु महसूस करती हूं।’
प्रियंका ने आखिर में लिखा, ‘अपनी युवावस्था के बारे में सोचें और उसने आपके लिए कितना कुछ किया है। खुद से प्यार करें, आज आप जहां हैं वहां पहुंचने के लिए आपने बहुत कुछ सहा है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *