सनी देओल फिल्म ‘जाट’ के जरिए जल्द ही दर्शकों के बीच पहुंचेंगे। फिल्म की रिलीज डेट एकदम नजदीक है। इस फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से जुटे सनी देओल ने इंडस्ट्री के एक एक्टर के साथ फिर से काम करने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने उस एक्टर का नाम लिया है, जिसके साथ करीब 16 साल तक उन्होंने बात तक नहीं की थी। मगर, अब वे एक और फिल्म उनके साथ करना चाहते हैं और वो एक्टर कोई और नहीं, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान हैं।
16 साल तक रही थी अनबन
शाहरुख खान और सनी देओल ने फिल्म ‘डर’ में साथ काम किया। साल 1993 में आई इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच अनबन हो गई थी और यह अनबन ऐसी रही कि 16 साल तक दोनों ने एक-दूसरे से बात तक नहीं की। हालांकि, अब इनके बीच सबकुछ नॉर्मल हो चुका है। यहां तक कि सनी देओल ने हाल ही में शाहरुख खान के साथ फिर से काम करने की इच्छा जताई है। उन्होंने पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया है।
बोले- ‘एक और फिल्म कर सकते हैं’
दरअसल, बातचीत में सनी देओल से पूछा गया कि वे दो हीरो वाली फिल्म में किस अभिनेता के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करना चाहेंगे? इस पर सनी देओल ने बेझिझक होकर कहा, ‘ऐसे फैसला करना किसके साथ करूंगा नहीं…मेरा मतलब है, मुझे यह करना अच्छा लगेगा। मुझे लगता है कि जो कोई भी…शाहरुख के साथ एक ही फिल्म की थी। तो एक और कर सकते हैं’। सनी देओल ने बीते समय को याद करते हुए कहा, ‘यह अच्छा होगा क्योंकि वह एक अलग दौर था और अब यह एक अलग दौर है, इसलिए निश्चित रूप से यह अच्छा होगा’।
क्यों हुई थी अनबन?
फिल्म ‘डर’ के क्लाइमेक्स में शाहरुख खान और सनी देओल के बीच लड़ाई होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान सनी देओल ने कहा था कि शाहरुख उन पर सामने से हमला नहीं कर सकते, क्योंकि फिल्म में वे एक ट्रेंड नेवी ऑफिसर हैं। इस पर शाहरुख खान ने कहा था, ‘मैं शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा या गुलशन ग्रोवर नहीं हूं जो पीछे से हमला करूंगा’। इसी बात पर दोनों के बीच नाराजगी बढ़ गई और करीब 16 साल तक रही। बता दें कि फिल्म ‘डर’ को हाल ही में री-रिलीज किया गया। हालांकि, इस बार यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं चली। बात करें फिल्म ‘जाट’ की तो यह 10 अप्रैल को रिलीज होगी।
32 साल बाद इस एक्टर के साथ काम करना चाहते हैं सनी देओल, बोले- ‘हमने साथ में सिर्फ एक ही फिल्म की’
