लेटेस्ट न्यूज़
6 Dec 2024, Fri

तमन्ना भाटिया की नई फिल्म सिकंदर का मुकद्दर का ऐलान, जिमी शेरगिल भी आएंगे नजर

स्त्री 2 में अपने डांस नंबर से दर्शकों के बीच सुर्खियां बटोरने वाली तमन्ना भाटिया जल्द ही अपनी अगली फिल्म सिकंदर का मुकद्दर में नजर आएंगी। यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन क्राइम ड्रामा होने वाली है, जिसमें अभिनेत्री जिम्मी शेरगिल के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगी। फिल्म में अविनाश तिवारी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म की घोषणा इस साल फरवरी में की गई थी। अब, फिल्म की रिलीज से पहले, नेटफ्लिक्स ने फैंस को सिकंदर का मुकद्दर के बिहाइंड द सीन की झलक दिखाई है।
सिकंदर का मुकद्दर का यह पहला वीडियो फैंस को कलाकारों के दिए गए दमदार अभिनय की झलक देता है, जिससे दर्शकों का सस्पेंस सातवें आसमान पर पहुंच गया है। टीजर को शेयर करते हुए, निर्माताओं ने लिखा, 60 करोड़ के हीरे चोरी। एक लंबी तलाश। और एक इंस्पेक्टर जो नहीं मानेगा हार। सिकंदर का मुकद्दर, जल्द ही आ रहा है। टीजर में तमन्ना बेहद अलग और दमदार अवतार में नजर आई हैं। मेकर्स की मानें तो फिल्म में अभिनेत्री का किरदार काफी यूनिक होने वाला है। यही नहीं, फिल्म में कई सारे ट्विस्ट भी देखने को मिलेंगे।
सिकंदर का मुकद्दर की पहली झलक ने नेटिजंस को काफी प्रभावित कर दिया। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, यह टीजर बहुत ही बढिय़ा लग रहा है। दूसरे ने यूजर ने लिखा, नीरज पांडे और जिमी शेरगिल हैं मजा तो आएगा गुरु। तीसरे यूजर ने लिखा था, स्त्री 2 के बाद तमन्ना का फैन बन गया हूं, अब उनकी इस फिल्म में देखने का बेसब्री से इंतजार है।
बता दें कि नीरज पांडे ने 2008 में फिल्म ए वेडनेसडे से निर्देशन में कदम रखा था। नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर की इस फिल्म ने कई पुरस्कार जीते। उन्होंने स्पेशल 26, बेबी, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी जैसी कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है।  हालांकि, उनकी पिछली फिल्म औरों में कहां दम था फ्लॉप रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *