लेटेस्ट न्यूज़
23 Nov 2025, Sun

महागठबंधन में पप्पू, टप्पू और अप्पू की जोड़ी… सीएम योगी बोले- ये सब राम विरोधी

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में तमाम दिग्गज चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं। पहले चरण के मतदान का प्रचार अगले 24 घंटों के भीतर थम जाएगा। इससे पहले तमाम नेताओं ने जनसभाओं को संबोधित किया। सीएम योगी ने दरभंगा में जनसभा संबोधित की। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महागठबंधन में पप्पू, टप्पू और अप्पू की जोड़ी है। ये सब भगवान राम के विरोधी हैं।
सीएम योगी ने कहा कि आपने गांधी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा। आज, INDI गठबंधन के अपने तीन बंदर हैं। पप्पू, टप्पू और अप्पू, पप्पू सच नहीं बोल सकता, टप्पू सही को देख नहीं सकता, अप्पू सच नहीं सुन सकता है। ये तीन बंदर परिवार के माफिया को बहला-फुसलाकर और उन्हें अपना चेला बनाकर बिहार की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन लोगों ने बिहार में जाति को जाति से लड़ाया है। बंदूक और पिस्तौल से इन्होंने बिहार की पूरी व्यवस्था को कलंकित कर दिया। ये वही लोग हैं जो आपको जाति के आधार पर बांटते हैं, घुसपैठियों को आमंत्रित करते हैं, आपकी आस्था के साथ छेड़छाड़ करते हैं और फिर राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करते हैं।
सपा और आरजेडी भगवान राम विरोधी- योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कांग्रेस और आरजेडी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के रूप में उनके साथी, घोर हिंदू द्रोही, राम द्रोही और मां जानकी के विरोधी हैं। हम उन सभी के खिलाफ हैं जो भगवान राम और मां जानकी के विरोधी हैं। आरजेडी और कांग्रेस के लोगों ने अपहरण को अपना उद्योग और पेशेवर माफिया को अपना शिष्य बना लिया है। इसलिए, हमने उनकी छाती पर बुलडोजर चलाकर इस पेशेवर माफिया का समाधान खोज लिया है। एनडीए विकास की ही बात करती है।
कश्मीर में कांग्रेस ने किया विवाद पैदा- सीएम
सीएम योगी ने कश्मीर को लेकर कहा कि कश्मीर में विवाद कांग्रेस ने पैदा किया? आज पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर को आतंकवाद और उग्रवाद से मुक्त करने का काम किया है। ऐसी क्या मजबूरी थी कि कश्मीर घाटी हिंदू विहीन हो गई? कांग्रेस का ही पाप था कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू किया गया। पाकिस्तानी वहां बस रहे थे, जबकि बाकी भारतीयों से कश्मीर खाली करने को कहा जा रहा था।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।