लेटेस्ट न्यूज़
12 Jul 2025, Sat

फिर हुआ नियमों का उल्लंघन, इस बार फंसा 36 साल का यह तेज गेंदबाज, जुर्माने के साथ मिला एक डिमेरिट अंक

हैदराबाद। आईपीएल 2025 में एक बार फिर नियमों का उल्लंघन देखने को मिला है। इस बार गुजरात टाइटंस के 36 साल के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा इसमें फंसे हैं। ईशांत को गुजरात और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच छह अप्रैल को हुए मुकाबले में नियमों का उल्लंघन करते पाया गया। उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा और एक डिमेरिट अंक भी मिला है। ईशांत ने भी अपनी गलती स्वीकार कर ली। साथ ही सजा को भी स्वीकार कर लिया है।
बीसीसीआई और आईपीएल ने जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘गुजरात टाइटंस के गेंदबाज ईशांत शर्मा पर रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और साथ ही एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है। ईशांत शर्मा ने अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रैफरी के लगाए आरोपों और जुर्माने को स्वीकार कर लिया है। आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है।’
क्या कहता है नियम?
अनुच्छेद 2.2 खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिए बीसीसीआई की आचार संहिता का हिस्सा है जो मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, ग्राउंड उपकरण या फिक्स्चर और फिटिंग के दुरुपयोग से संबंधित है। उदाहरण के तौर पर- जैसे कि विकेटों को मारना या मारना और कोई भी कार्य जो जानबूझकर या लापरवाही से (भले ही आकस्मिक हो) की गई हो, जिसके परिणामस्वरूप विज्ञापन बोर्ड, बाउंड्री फेंसिंग, ड्रेसिंग रूम के दरवाजे, शीशे, खिड़कियां और स्टेडियम के अन्य फिक्स्चर और फिटिंग को नुकसान पहुंचाया जाए तो इसे अपराध माना जाएगा।
ईशांत ने मैच में 53 रन खर्च किए थे
ईशांत के लिए हैदराबाद के खिलाफ मैच अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने चार ओवर में 53 रन दिए थे, जो कि हैदराबाद के कुल स्कोर का 30 प्रतिशत था। हैदराबाद ने 152 रन बनाए थे। ईशांत को कोई विकेट भी नहीं मिला था। यह इस सीजन नियमों के उल्लंघन का पहला मामला नहीं है। इससे पहले दिग्वेश राठी पर दो बार मैच फीस का 50-50 प्रतिशत जुर्माना लग चुका है।
इन पर भी लगा जुर्माना
इसके अलावा धीमी ओवर गति के लिए मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या, राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग और लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर भी जुर्माना लग चुका है। हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद गुजरात की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच चुकी है। हैदराबाद की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *