लेटेस्ट न्यूज़
12 Jul 2025, Sat

सुनील गावस्कर को ऋषभ पंत में दिखी अल्कारेज की झलक, बोले- दोनों खिलाड़ी अपने-अपने खेलों के शोमैन

\लंदन। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तुलना कार्लोस अल्कारेज से की है। उन्होंने कहा कि दोनों ने अप्रत्याशित प्रदर्शन करके अपने-अपने खेलों को रोमांचक बना दिया है। बता दें कि, पंत इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। उन्हें भारतीय क्रिकेट गावस्कर ने पंत की तुलना अल्कारेज से की
गावस्कर ने भारत के पंत की तुलना विंबलडन एकल के गत चैंपियन स्पेन के कार्लोस अल्कारेज से की है। विंबलडन की मेजबानी कर रहे प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब का दौरा करने के बाद गावस्कर ने कहा कि पंत और अल्कारेज काफी हद तक एक जैसे हैं।
गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर कहा, ‘अल्कारेज बहुत अच्छी तरह से मूव कर रहे हैं और उनके पास सभी शॉट खेलने की क्षमता है। वह कभी-कभी थोड़े शोमैन भी हो सकते हैं जब आपको लगता है कि उन्हें शॉट लगाकर प्वाइंट जीतना चाहिए तो वह ड्रॉप शॉट लगाने की कोशिश करते हैं। लेकिन लोग यही देखने आते हैं, यह ऋषभ पंत को देखने जैसा है। पंत के साथ आपको अप्रत्याशित की उम्मीद करनी होती है। इसी तरह अल्कारेज के साथ आपको अप्रत्याशित की उम्मीद करनी होती है। यही बात उन्हें इतना रोमांचक बनाती है।’
जोकोविच को 25वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतते देखना चाहते हैं गावस्कर
विंबलडन और भारत की इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज एक साथ होने के कारण कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब में टेनिस का आनंद लेते देखे गए हैं। गावस्कर ने कहा कि वह यहां के प्रतिष्ठित क्रिकेट मैदान लॉर्ड्स से अधिक बार ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब जाते हैं। गावस्कर ने भारतीय टेनिस दिग्गज विजय अमृतराज से कहा, ‘इस समय के आसपास जब भी मैं इंग्लैंड में होता हूं तो मैं विंबलडन देखने जाता हूं लेकिन अगर भारत नहीं खेल रहा होता है तो मैं शायद ही लॉर्ड्स जाता हूं। तो हां, कोई कह सकता है कि मैं लॉर्ड्स जाने से अधिक बार यहां आता हूं। मैं चाहता हूं कि जोकोविच जीतें क्योंकि यह उनका 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब होगा। किसी ने भी 25 ग्रैंडस्लैम खिताब नहीं जीते हैं इसलिए यह शानदार होगा। मेरा दिल जोकोविच के लिए है लेकिन मुझे लगता है कि मेरा दिमाग अल्कारेज के लिए है।’

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।