सूर्या एकेडमी अमहट में आयोजित हुई विज्ञान प्रदर्शनी, 150 छात्र हुए शामिल
सुलतानपुर। सूर्या एकेडमी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, अमहट में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में कक्षा 9 से 12 तक के लगभग 150 छात्रों ने भाग लिया और विज्ञान के विभिन्न मॉडल तथा प्रस्तुतियों के माध्यम से सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया।

छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, प्लास्टिक मुक्त समाज और पौधारोपण जैसे विषयों पर आधारित प्रयोगात्मक मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी में बच्चों की रचनात्मकता और नवाचार देखने योग्य रहा, जिसे अभिभावकों व अतिथियों ने खूब सराहा। विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती रंजना शंकर श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या मंजू सेन और उपप्रधानाचार्य प्रदीप सर के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के संचालन में सरिता मैम, अमीतेश सर, मोहित सर, किरण मैम सहित समस्त शिक्षकगण ने विशेष सहयोग किया। प्रधानाचार्या मंजू सेन ने बताया कि छात्रों के ऐसे प्रयास न केवल उनके कौशल को निखारते हैं, बल्कि समाज को जागरूक करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।