लेटेस्ट न्यूज़
9 Aug 2025, Sat

किसानों के हितों के लिए मैं कीमत चुकाने को तैयार… टैरिफ संकट के बीच पीएम मोदी का बयान

नई दिल्ली, एजेंसी। अमेरिका टैरिफ संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों और मछुआरों के हित को ध्यान में रखकर एक बड़ा बयान दिया है। पीएम ने कहा कि हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं। मोदी ने यह भाषण दिल्ली के आईसीएआर पूसा में एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में दिया।
बता दें कि अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर तनाव चल रहा है। दरअसल इस तनाव का एक कारण भारत और अमेरिका बीच प्रस्तावित डील का न हो पाना है। माना जाता है कि दोनों देशों के बीच कृषि और डेयरी को लेकर सहमति नहीं बन पाई। भारत ने कृषि और डेयरी क्षेत्रों में रियायतों को लेकर अपनी सीमाएं स्पष्ट कर दी थीं। भारत ने कृषि और डेयरी उत्पादों पर शुल्क रियायतें देने से इनकार कर दिया थी, क्योंकि ये दोनों विषय संवेदनशील हैं। भारत ने कभी भी किसी व्यापार समझौते में डेयरी क्षेत्र को नहीं खोला है।
इसके साथ ही भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है। अमेरिका भारत के साथ डेयरी व्यापार समझौता करना चाहता है लेकिन भारत का कहना है कि वह अपने देश में ऐसे दूध या डेयरी उत्पाद की अनुमति नहीं दे सकता, जो उन गायों से प्राप्त होता हो जिन्हें मांसाहारी चीजे खिलाई जाती हैं।
पीएम धन धान्य योजना को मिली मंजूरी
मोदी ने बताया कि हाल ही में पीएम धन धान्य योजना को भी मंजूरी दी गई है। इसके तहत उन 100 जिलों को चुना गया है, जहां खेती पिछड़ी रही। यहां सुविधाएं पहुंचाकर, किसानों को आर्थिक मदद देकर, खेती में नया भरोसा पैदा किया जा रहा है। 10 हजार FPOs के निर्माण ने छोटे किसानों की संगठित शक्ति बढ़ाई है। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेटिव और सेल्फ हेल्फ ग्रुप को आर्थिक मदद ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति दी है। इसके साथ ही e-NAM की वजह से किसानों को अपनी उपज बेचने में आसानी हुई है।
किसानों का भरोसा बढ़ाने का किया प्रयास
मोदी ने कहा कि बीते सालों में जो नीतियां बनी, उनके द्वारा हमने सिर्फ मदद नहीं की थी बल्कि किसानों में भरोसा बढ़ाने का प्रयास भी किया था। उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि से मिलने वाली सीधी सहायता ने छोटे किसानों को आत्मबल दिया है। पीएम फसल बीमा योजना ने किसानों को जोखिम से सुरक्षा दी है। सिंचाई से जुड़ी समस्याओं को पीएम कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से दूर किया गया है।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।