लेटेस्ट न्यूज़
30 Aug 2025, Sat

दिल्ली में LG के इस फैसले के खिलाफ वकीलों का प्रदर्शन, हार्ट अटैक से एक की हो गई मौत

नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 5 दिनों से अदालती काम पूरी तहर से ठप पड़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि वकील विरोध प्रदर्शन में लगे हुए हैं। इस प्रदर्शन के पीछे की वजह उपराज्यपाल की तरफ से जारी की गई एक अधिसूचना है। वकील इसी को लेकर विरोध और नारेबाजी कर रहे हैं। कड़कड़डूमा कोर्ट में वकीलों के प्रदर्शन के दौरान रविकांत शर्मा नाम के वकील की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
दिल्ली की लगभग हर अदालत में वकील उपराज्यपाल की अधिसूचना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वकीलों के विरोध प्रदर्शन के पीछे की वजह थानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बयान दर्ज करने का आदेश है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की तरफ से 13 अगस्त को ये आदेश जारी किया गया था। आदेश जारी होने के बाद ही वकीलों का विरोध जारी है।
विरोध प्रदर्शन पर क्या बोले वकील?
वकीलों की तरफ से पिछले दिनों इस आदेश को लेकर उपराज्यपाल का आदेश के खिलाफ उपराज्यपाल का पुतला भी दहन किया गया था। हड़ताल के बीच दिल्ली हाईकोर्ट में एलजी की अधिसूचना के खिलाफ जनहित याचिका दाखिल की गई है। वकीलों की तरफ से कहा कि यदि थानों से गवाही की व्यवस्था लागू हो जाती है तो इससे न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित होगी। इससे न तो वकीलों को न्याय मिलेगा और न ही पक्षकारों को न्याय मिलेगा, हर जगह मनमानी शुरू हो जाएगी।
काले कानून के खिलाफ प्रदर्शन
वकीलों ने इस विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि यह सामूहिक हड़ताल किसी व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं है। ये न्याय व्यवस्था की निष्पक्षता बचाने के लिए है। उन्होंने अधिसूचना को काला कानून बताया है। साथ ही वकीलों की तरफ से कहा गया कि जब तक इसे पूरी तरह से वापस नहीं लिया जाता, अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी रहेगी।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।