लेटेस्ट न्यूज़
9 Sep 2025, Tue

लखनऊ में पीईटी परीक्षा को लेकर नागरिक सुरक्षा हेल्प डेस्क कैम्प लगाए गए

लखनऊ। प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) के दो दिवसीय आयोजन को लेकर राजधानी लखनऊ में परीक्षार्थियों की सहायता हेतु नागरिक सुरक्षा नियंत्रक एवं जिलाधिकारी विशाख जी तथा चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा के निर्देश पर चारबाग रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डा, आलमबाग बस अड्डा, कैसरबाग बस अड्डा तथा अवध बस अड्डा कमता पर हेल्प डेस्क कैम्प लगाए गए। इन कैम्पों का उद्देश्य दूर-दराज से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक समय पर पहुँचने में सहयोग प्रदान करना रहा। चारबाग कैम्प में डिविजनल वार्डेन आशीष कपूर, डिप्टी डिविजनल वार्डेन रामगोपाल सिंह और सुनील कुमार कर्मचंदानी, आलमबाग कैम्प में डिविजनल वार्डेन सतेंद्र कुमार शर्मा और अरविन्द कुमार मिश्रा, कैसरबाग कैम्प में डिप्टी डिविजनल वार्डेन मुशीर अहमद और सुमित साहू तथा गोमतीनगर कैम्प में डिविजनल वार्डेन नफीस अहमद की उपस्थिति रही। वहीं अवध बस स्टेशन, कमता कैंप पर डिविजनल वार्डेन सुनील यादव एवं के आर पाल के साथ इंदिरा नगर के अन्य वार्डन भी उपस्थित रहे।

इन कैम्पों का निरीक्षण सिटी मजिस्ट्रेट ज्ञान चंद्र गुप्ता, एडीएम बृजेश कुमार वर्मा, एडीएम सतीश चन्द्र त्रिपाठी, एडीएम सचिन कुमार यूंवर्मा, डिप्टी डिविजनल वार्डेन गुरप्रीत सिंह सेठी, स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डेन ऋतुराज रस्तोगी तथा एडीसी मुकेश कुमार द्वारा किया गया। परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्टिंग समय सुबह आठ बजे निर्धारित था, इसके बावजूद कई परीक्षार्थी विशेषकर मऊ से आए हुए, जिन्हें लखनऊ मॉडल इंटर कॉलेज, उदयगंज और अंबेडकर विश्वविद्यालय तथा राजकीय इंटर कॉलेज सरोजनीनगर केंद्रों पर जाना था, समय रहते नहीं पहुँच पाए। ऐसे में कैम्प में मौजूद डिप्टी डिविजनल वार्डेन रामगोपाल सिंह ने उन्हें तत्काल ऑटो की व्यवस्था कर भेजा और वार्डेन पंकज मिश्रा ने अपनी मोटरसाइकिल से सरोजनीनगर केंद्र तक पहुँचाने का प्रयास किया। एडमिट कार्ड देखकर परीक्षार्थियों को उनके निर्धारित केंद्रों तक पहुँचाने में मदद की गई, ताकि वे समय पर परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट कर सकें।

कैम्प में डिविजनल वार्डेन सुनील कुमार शुक्ला, सुनील तिवारी, दिनेश माथुर, राजेन्द्र प्रसाद, अनिल सिंह, ऐश्वर्य शर्मा सहित सैकड़ों स्वयंसेवकों ने निस्वार्थ भाव से सहयोग प्रदान किया और अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। इस सहयोग से परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुँचने में राहत मिली और परीक्षा संचालन को सुचारु बनाए रखने में मदद मिली।