पटना, एजेंसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार चुनाव ठीक पहले राहुल गांधी और लालू यादव यादव समेत विपक्ष के तमाम नेताओं पर निशाना साधा। अमित शाह ने गुरुवार (18 सितंबर) को रोहतास में कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव बिहार को कभी भी समृद्धि नहीं होने देंगे। राहुल ने घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाली है। उन्होंने कहा कि ये आपका हक घुसपैठियों को देना चाहते हैं।
अमित शाह ने बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, ”हमारी सरकार में गरीबों को फायदा हुआ। लालू यादव, रबड़ी देवी और तेजस्वी यादव बिहार में विकास नहीं कर सकते हैं। बिहार वालों ने इन्हें 20 सालों तक मौका दिया। कभी भी फिरौती और हत्या का राज चलने से समृद्धि नहीं आती है। आज के युवा को आगे बढ़ना है, विकास के रास्ते पर जाना है तो एक ही रास्ता है, आने वाले चुनाव में एनडीए की सरकार को वोट देकर मजबूती से बनवाएं। ”
नीतीश ने अमित शाह से की मुलाकात
अमित शाह ने बिहार यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 20 से 25 मिनट तक बातचीत हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों नेताओं के बीच बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीतियों को लेकर चर्चा हुई। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दल अब चुनावी समर में उतरने से पहले की अंतिम तैयारी में जुटे हैं। इस कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री बुधवार रात पटना पहुंचे हैं। पटना पहुंचने के बाद देर रात उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक लंबी चर्चा की।
वोट चोरी के आरोप पर क्या बोले अमित शाह
अमित शाह ने राहुल गांधी की बिहार यात्रा और वोट चोरी के आरोप पर सीधा जवाब दिया। उन्होंने कहा, ”वोट चोरी के आरोप झूठे हैं, ठीक वैसे ही जैसे पहले आरोप लगाये गये थे कि हम आरक्षण खत्म कर देंगे। बिहार में राहुल गांधी की यात्रा का उद्देश्य बांग्लादेशी घुसपैठियों की रक्षा करना है। ”
‘वो 6 महीने विदेश न जाएं तो नहीं आती नींद’, अमित शाह ने रोहतास से राहुल गांधी पर साधा निशाना, लालू-तेजस्वी पर कह दी बड़ी बात
