कोंकणा सेन शर्मा संजीदा किरदारों को बखूबी निभाना जानती हैं। हाल ही में उनकी एक अपकमिंग सीरीज सर्च-द नैना मर्डर केस का ट्रेलर रिलीज हुआ। जिसमें वह एक पुलिस आफिसर के रोल में हैं, जो एक मर्डर मिस्ट्री को साल्व करने की कोशिश कर रही है।
सीरीज सर्च-द नैना मर्डर केस के ट्रेलर में कोंकणा सेन शर्मा एक पुलिस आफिस के रोल में हैं। वह एक कालेज गर्ल की मर्डर मिस्ट्री को साल्व करने की कोशिश में लगी हैं। इस राह में उसके सामने कई चुनौतियां हैं। कई लोग शक के घेरे में हैं।
इस सीरीज में एक तरफ मर्डर मिस्ट्री को दिखा गया है। साथ ही केस को साल्व करने के दौरान कोंकणा सेन का किरदार डिजिटल दुनिया के खतरों से भी वाकिफ होता है। इस सीरीज में सोशल मीडिया के स्याह पक्ष को दिखाने की कोशिश की गई, जिसके जाल में यंगस्टर बुरी तरह फंस जाते हैं।
कोंकणा सेन स्टारर इस सीरीज की रिलीज डेट भी ट्रेलर के साथ ही शेयर की है। यह सीरीज जीयोहाटस्टार पर 10 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी। यह सीरीज रोहन सिप्पी ने डायरेक्ट की है।