लेटेस्ट न्यूज़
15 Nov 2025, Sat

दिल्ली धमाके को अमेरिका ने भी माना आतंकी हमला, मार्को रूबियो ने जांच के लिए की भारत की तारीफ

वॉशिंगटन, एजेंसी। हाल ही में दिल्ली के लाल किला में एक धमाका हुआ। अब इस धमाके को अमेरिका ने भी आतंकी हमला माना है। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने मंगलवार को दिल्ली में हालिया धमाके की निंदा की, इसे स्पष्ट रूप से आतंकवादी हमला करार दिया और भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की। रूबियो ने यह बयान विदेश मंत्री एस। जयशंकर के साथ बैठक के बाद दिया, जिसमें दोनों नेताओं ने मामले की जांच और क्षेत्रीय सुरक्षा चिंताओं पर चर्चा की।
भारत की ब्लास्ट के बाद फौरन सामने आई प्रतिक्रिया की रूबियो ने सराहना करते हुए कहा कि अधिकारी इस घटना की जांच में बेहतर काम कर रहे हैं। उन्होंने अमेरिका की प्रतिबद्धता दोहराई कि वो भारत के आतंकवाद विरोधी प्रयासों का समर्थन करेगा और सुरक्षा और खुफिया साझेदारी में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करेगा।
मीडिया से बातचीत में रूबियो ने कहा, भारतीयों की सराहना की जानी चाहिए। उन्होंने इस जांच को बहुत संतुलित, सतर्क और प्रोफेशनल तरीके से अंजाम दिया है। यह जांच अभी जारी है। यह स्पष्ट रूप से एक आतंकवादी हमला था और इसमें एक कार में अत्यधिक विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी, जो फटने से कई लोगों की मौत हो गई।” उन्होंने घटना पर भारत की प्रतिक्रिया की भी तारीफ की और कहा, “मुझे लगता है कि वो जांच को बहुत अच्छे तरीके से कर रहे हैं और जब उनके पास तथ्य होंगे, तो वो उन तथ्यों को सार्वजनिक करेंगे।”
विदेश मंत्री जयशंकर के साथ मुलाकात के बाद रूबियो ने कहा, “हमने आज इसके बारे में थोड़ी चर्चा की और इसके व्यापक होने की संभावनाओं पर भी बात हुई। लेकिन मुझे लगता है कि हमें यह देखना होगा कि जांच क्या सामने आता है। हमने मदद की पेशकश की है, लेकिन मुझे लगता है कि वो इस जांच में काफी सक्षम हैं। उन्हें हमारी मदद की जरूरत नहीं है और वो अच्छा काम कर रहे हैं।” विदेश मंत्री एस। जयशंकर और रूबियो ने G7 विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान कनाडा के नियाग्रा में द्विपक्षीय बातचीत की। विदेश मंत्री ने बताया कि इस दौरान रूबियो ने धमाके में मारे गए लोगों के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की। जयशंकर ने एक्स हैंडल पर लिखा, “आज सुबह G7 FMM में सचिव मार्को रूबियो से मिलकर अच्छा लगा। दिल्ली में धमाके में जान गंवाने वालों के लिए उनकी संवेदना की सराहना।”
दिल्ली में हुआ धमाका
यह बैठक उस समय हुई जब दिल्ली और अन्य बड़े शहरों में सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी गई है। 10 नवंबर की शाम लाल किले के पास हुए इस घातक धमाके मेंआतंकी उमर सहित 12 लोगों की जान गई और कई घायल हुए।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।