ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इंडियन फिल्मों में वापसी कर रही हैं और अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर काफी बिजी दिखाई दे रही हैं। वहीं हाल ही में अपनी फिल्म के लिए वो हैदराबाद में ‘वाराणसी’ टाइटल नाम के एक प्रोग्राम में शामिल हुई थीं। इस प्रोग्राम में प्रियंका लंहगा पहने इंडियन लुक में नजर आ रही थीं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा महेश बाबू और एसएस राजामौली की मच अवेटेड फिल्म ‘वाराणसी’ में ‘मंदाकिनी’ का किरदार निभाते हुए नजर आने वाली हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इस ‘वाराणसी’ इवेंट की फोटो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो कि मिनटों में फैंस के बीच वायरल हो गईं और फैंस ने उनके इस देसी लुक की जमकर तारीफ की। वहीं इन वायरल फोटो में पीसी सफेद लहंगा, हैवी ज्वेलरी, गोल्डन कलर के कंगन, माथे पर मांग टीका और सिंपल चोटी पर चोटी बंद पहन कर पोज देते हुए नजर आ रही हैं।
प्रियंका चोपड़ा इन तस्वीरों में बेहद सुंदर दिख रही हैं और साथ ही उनके पोज और एक्सप्रेशन इस लुक को और भी ज्यादा एस्थेटिक बना रहे हैं। पीसी के देसी लुक में इन फोटोज को देखकर उनके पति निक जोनस से रहा नहीं गया और उन्होंने सरेआम अपनी पत्नी पर प्यार उड़ेल दिया।
प्रियंका चोपड़ा की इन फोटो पर पति निक जोनस ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मुझे लगता है कि मैं सबकी तरफ से ये कह रहा हूं ओह माय गॉड।’ वहीं निक जोनस के कमेंट के बाद पीसी के फैंस ने उनकी तारीफ में कमेंट्स की बरसात कर दी।
प्रियंका की इन तस्वीरों पर एक फैन ने रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘उफ्फ उफ्फ क्वीन।’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे नहीं पता था कि मैं उनके ट्रेडिशनल लुक को इतना मिस करूंगी।’ आपको बता दें कि प्रियंका के पोस्ट करते ही उनकी ये तस्वीरें मिनटों में वायरल हो गई थीं।
प्रियंका चोपड़ा ने आइवरी लहंगे में खींचा यूजर्स का ध्यान, फिल्म ‘वाराणसी’ से हैं चर्चा में

