नई दिल्ली, एजेंसी। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि वंदे मातरम् और SIR पर उग्र चर्चा हुई। मुझे तो काफी अच्छा लगा, क्योंकि दोनों चर्चाओं के दौरान हमने उनकी धज्जियां उड़ा दीं। वे मानसिक दबाव में थे। प्रदूषण पर उस तरह की उग्र चर्चा नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह एक प्रकार से नेशनल इमरजेंसी है।
एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने संसद में अमित शाह पर निशाना साधा था। तब उन्होंने कहा था कि अमित शाह कल घबराए हुए थे। उन्होंने गलत भाषा का इस्तेमाल किया और उनके हाथ भी कांप रहे थे। शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली का और बड़े शहरों का जो प्रदूषण है उस पर मैंने बात की। ये एक ऐसा विषय है जिसमें सभी पार्टियां सहमत हो सकती हैं कि हमारा भविष्य, हमारे बच्चों का नुकसान हो रहा है, लोगों को कैंसर हो रहा है, बीमारियां हो रही हैं।
प्रदूषण पर एक साथ कर सकते हैं काम
राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैंने सदन में सुझाव दिया कि हमें सदन में प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए और दूसरे तरह से चर्चा करनी चाहिए। कांग्रेस सांसद ने कहा कि इस विषय पर हमें एकमत होना चाहिए कि हम भविष्य की बात करेंगे और इस समस्या को हल कैसे किया जाए उस पर चर्चा करेंगे। विशेषज्ञों की भी राय लेंगे और हम देश को दिखाएंगे कि हम प्रदूषण के विषय पर एक साथ काम कर सकते हैं।

