लेटेस्ट न्यूज़
1 Jan 2026, Thu

तिरुवनंतपुरम नगर निगम के महापौर वीवी रमेश को पीएम मोदी ने लिखा पत्र, केरल के भाजपा नेतृत्व को दी बधाई

नई दिल्ली, एजेंसी। केरल के निकाय चुनाव में एनडीए ने तिरुवनंतपुरम कॉरपोरेशन में जीत हासिल कर वामपंथ का किला ढहाया था। इसी क्रम में नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम के महापौर वी.वी. राजेश को पत्र भेजकर केरल की राजधानी में पहली बार सत्ता में आने पर उन्हें और भाजपा नेताओं को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि यह एक युग-प्रवर्तक जीत थी। 30 दिसंबर, 2025 को राजेश को संबोधित पत्र में प्रधानमंत्री ने कहा कि मेयर और डिप्टी मेयर जी.एस. आशा नाथ के शपथ ग्रहण के बाद तिरुवनंतपुरम में इतिहास रचा गया है।
‘तिरुवनंतपुरम ने संतों से लेकर समाज सुधारकों तक को किया पोषित’, बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि श्री पद्मनाभस्वामी का आशीर्वाद पाने वाले शहर तिरुवनंतपुरम की यात्रा की उनकी सुखद यादें हैं। प्रधानमंत्री के अनुसार केरल की राजधानी ने नेताओं, समाज सुधारकों, कलाकारों, संगीतकारों, कवियों, सांस्कृतिक दिग्गजों, संतों और ऋषियों को पोषित किया है। उन्होंने कहा, ‘जब ऐसा शहर हमारी पार्टी को आशीर्वाद देता है, तो यह बहुत ही गर्व की बात है। विकासशील तिरुवनंतपुरम बनाने का हमारा दृष्टिकोण शहर भर के लोगों के बीच गूंज रहा है, जो समाज के सभी वर्गों को प्रभावित कर रहा है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों ने केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के काम और विभिन्न राज्यों में शहरी विकास की दिशा में किए गए प्रयासों को देखा है, जिसने उन्हें पार्टी को आशीर्वाद देने के लिए प्रेरित किया है।

‘जनता के आशीर्वाद से जो हुआ, वह ऐतिहासिक’, बोले पीएम मोदी
उन्होंने कहा, ‘मैं इस शहर के लोगों को उनके स्नेह के लिए धन्यवाद देता हूं।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा की जीत से अपार खुशी और गर्व का भाव आया है। उन्होंने कहा, ‘तिरुवनंतपुरम की जनता के आशीर्वाद से जो कुछ हुआ है, वह ऐतिहासिक है। यह सुनहरे अक्षरों में लिखा गया एक मील का पत्थर है।’ उन्होंने एलडीएफ और यूडीएफ की आलोचना करते हुए उन पर कुशासन, भ्रष्टाचार और भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा का आरोप लगाया।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।