लेटेस्ट न्यूज़
15 Jan 2026, Thu

शिखर धवन ने गर्लफ्रेंड से सगाई की: सोफी शाइन अमेरिकी कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट रही हैं, क्रिकेटर का 2023 में तलाक हुआ था

नई दिल्ल। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर शिखर धवन ने अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत की है। सोमवार को धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ सगाई की आधिकारिक घोषणा कर दी। धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक बेहद रोमांटिक पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की।
भावुक पोस्ट के जरिए दी जानकारी
शिखर धवन ने सगाई की तस्वीरों के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा, मुस्कान से लेकर सपनों तक, सब कुछ साझा करते हुए। हमारी सगाई के लिए मिले प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं। हम हमेशा के लिए एक-दूसरे का साथ चुन रहे हैं।
दुबई से शुरू हुई थी लव स्टोरी
शिखर और सोफी पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने मई 2025 में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। इनकी पहली मुलाकात यूएई में हुई थी। इसके बाद सोफी को आईपीएल के दौरान पंजाब किंग्स के मैचों में धवन को सपोर्ट करते हुए देखा गया। पिछले साल दुबई में हुए चैंपियंस ट्रॉफी मैच और एक मीडिया कॉन्क्लेव में भी यह कपल साथ नजर आया था, जहां धवन ने इशारों में दोबारा प्यार मिलने की बात स्वीकार की थी।
कौन हैं सोफी शाइन?
सोफी शाइन मूल रूप से आयरलैंड की रहने वाली हैं। उन्होंने आयरलैंड के ‘लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीÓ से मार्केटिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। करियर के लिहाज से सोफी काफी सफल हैं और लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वह अमेरिकी फाइनेंशियल सर्विस कंपनी ‘नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉरपोरेशन’ में सेकेंड वाइस प्रेसिडेंट (प्रोडक्ट कंसल्टेंट) के पद पर कार्य कर चुकी हैं। धवन से मुलाकात के वक्त वह यूएई में ही जॉब कर रही थीं।
फरवरी में हो सकती है शादी
मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों की मानें तो सगाई के बाद यह कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है। कयास लगाए जा रहे हैं कि शिखर और सोफी इसी साल फरवरी महीने में सात फेरे ले सकते हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर फैंस और साथी खिलाड़ी उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।