लेटेस्ट न्यूज़
22 Dec 2024, Sun

काबुल में बड़ा धमाका, तालिबान सरकार के मंत्री हक्कानी समेत 12 की मौत

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बड़ा विस्फोट हुआ है।बुधवार को काबुल में शरणार्थी मंत्रालय के परिसर में हुए विस्फोट में तालिबान के शरणार्थी मंत्री खलील रहमान हक्कानी और उनके 3 बॉडीगार्ड्स समेत 12 लोगों की मौत हो गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हमला उस समय हुआ जब हक्कानी खोस्त से आए लोगों के एक समूह की मेज़बानी कर रहे थे। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने हमले में हक्कानी के मारे जाने की पुष्टि की है।
काबुल के मंत्रालय में आत्मघाती हमला!
राजधानी काबुल में मंत्रालय के परिसर में यह विस्फोट कैसे हुआ और किन लोगों ने अंजाम दिया इसे लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि AP ने आंतरिक मंत्रालय से मिली जानकारी के आधार पर इसे एक आत्मघाती हमला बताया है, जो काबुल में शरणार्थी मंत्रालय के परिसर में अंजाम दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाके में आत्मघाती हमलावर की भी मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
हक्कानी नेटवर्क से जुड़े थे खलील रहमान
खलील रहमान हक्कानी, तालिबान के आंतरिक मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के चाचा और हक्कानी नेटवर्क के प्रमुख व्यक्तियों में से थे, उन्हें अगस्त 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता में तालिबान की वापसी के बाद 7 सितंबर 2021 को शरणार्थियों के कार्यवाहक मंत्री के तौर पर नियुक्त किया गया था।
धमाके में ISIS का हाथ होने का शक
शुरुआती रिपोर्टों से दावा किया जा रहा है कि यह हमला इस्लामिक स्टेट और तालिबान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच एक टारगेटेड अटैक हो सकता है, हालांकि इस मामले में अभी तक किसी संगठन का हाथ सामने नहीं आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामिक स्टेट के खुरासान प्रांत (ISIS-K) ने अक्सर ऐसे हमले किए हैं, जिसका हाल के महीनों में तालिबान सरकार के साथ तनाव बढ़ गया है।घटना की पूरी जानकारी के लिए फिलहाल जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *