लेटेस्ट न्यूज़
5 Feb 2025, Wed

पीएम ने दी रेल परियोजनाओं की सौगात, जम्मू रेल मंडल और तेलंगाना में टर्मिनल स्टेशन का किया शुभारंभ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रेल परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान जम्मू रेलवे डिवीजन और तेलंगाना में एक टर्मिनल स्टेशन का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने तेलंगाना में चार्लापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन किया। इसके अलावा पूर्वी तट रेलवे के रायगडा रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने कहा कि 2025 की शुरुआत से ही भारत कनेक्टिविटी की तेज रफ्तार बनाए हुए है। मैंने कल दिल्ली NCR में ‘नमो भारत’ ट्रेन का शानदार अनुभव लिया और दिल्ली मेट्रो की अहम परियोजनाओं की शुरुआत की। कल भारत ने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हमारे देश में अब मेट्रो नेटवर्क एक हजार किलोमीटर से ज्यादा का हो गया है।

उन्होंने कहा कि हमने देखा है, पिछला एक दशक भारतीय रेलवे के ऐतिहासिक परिवर्तन का रहा है। रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में एक बदलाव आया है। इससे देश की छवि बदली है और देशवासियों का मनोबल भी बढ़ा है। भारत में रेलवे के विकास को हम चार पैरामीटर्स पर आगे बढ़ा रहे हैं। इसमें पहला रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर का आधुनिकीकरण, दूसरा रेलवे के यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं, तीसरा रेलवे की देश के कोने-कोने में कनेक्टिविटी और चौथा रेलवे से रोजगार का निर्माण, उद्योगों को सहयोग शामिल है।

जम्मू रेलवे डिवीजन से उम्मीदें
पठानकोट-जम्मू-उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला, भोगपुर सिरवाल-पठानकोट, बटाला-पठानकोट और पठानकोट-जोगिंदर नगर सेक्शन को शामिल करते हुए 742.1 किलोमीटर लंबे जम्मू रेलवे डिवीजन का निर्माण किया गया है, जिससे जम्मू-कश्मीर और आस-पास के क्षेत्रों को लाभ होगा।
इस परियोजना से लोगों की लंबे समय से लंबित उम्मीद भी पूरी होगी और भारत के अन्य हिस्सों से कनेक्टिविटी में सुधार होगा। इसके अलावा, रोजगार के अवसर पैदा करने, बुनियादी ढांचे का विकास करने, पर्यटन को बढ़ावा देने और क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *