लेटेस्ट न्यूज़
15 Jan 2025, Wed

किसी भी पल हो सकता गाजा युद्ध विराम, हमास-इजराइल में इन मुद्दों पर बन गई बात…

गाजा, एजेंसी। पिछले 15 महीनों से जारी गाजा युद्ध के खत्म होने की उम्मीद दिख रही है. कतर में जारी युद्ध विराम और बंधक रिहाई वार्ता अपने आखिरी दौर में है। कतरी अधिकारियों के मुताबिक युद्ध विराम डील के लिए आखिरी मसौदा दोनों पक्षों को भेज दिया गया है और उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है। वहीं हमास और इजराइली अधिकारियों ने भी माना है कि वह डील के करीब हैं।
यह बात ऐसे समय में सामने आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि समझौता डील होने के कगार पर है और उनका प्रशासन इस मामले पर तत्काल काम कर रहा है। सोमवार को जो बाइडेन ने इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और कतर के शेख तमीम बिन हमदान अल थानी से बात की। ये डील करीब 3 चरणों में की जाएगी और पहला चरण 42 दिन का होगा।
सीजफायर के फर्स्ट फेज में किया होगा?
हमास समझौते के पहले दिन तीन बंधकों को रिहा करेगा, जिसके बाद इजराइल आबादी वाले क्षेत्रों से सैनिकों को वापस बुलाना शुरू करेगा। सात दिन बाद हमास चार और बंधकों को रिहा करेगा और इजराइल दक्षिण में विस्थापित लोगों को उत्तर में लौटने देगा, लेकिन सिर्फ तटीय रास्ते के जरिए से पैदल।
कारों, जानवरों द्वारा खींची जाने वाली गाड़ियों और ट्रकों को सलाह अल-दीन रोड से सटे एक मार्ग से गुजरने की इजाजत दी जाएगी, जिसकी निगरानी कतर और मिस्र की तकनीकी सुरक्षा टीम एक्स-रे मशीन से करेगी।
फिलाडेल्फिया कॉरिडोर में मौजूद रहेगी इजराइली सेना
समझौते के तहत इजराइली सेना फिलाडेल्फिया कॉरिडोर में पहले फैज तक मौजूद रहेगी। इसके अलावा पूर्वी और उत्तरी सीमाओं पर 800 मीटर का बफर जोन बनाए रखेगी, जो 42 दिनों तक चलेगा।
कितने फिलिस्तीनी कैदी होंगे रिहा?
इस चरण में इजराइल ने एक हजार फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने पर भी सहमति जताई है, जिनमें से लगभग 190 ऐसे हैं जो 15 साल या उससे ज़्यादा की सज़ा काट रहे हैं। बदले में हमास 34 बंधकों को रिहा करेगा।
फर्स्ट फेज के 16वें दिन शुरू होगी आगे की बातचीत
समझौते के दूसरे और तीसरे चरण के लिए बातचीत युद्ध विराम के 16वें दिन शुरू होगी। डील के करीब होने की बढ़ती रिपोर्टों के बीच, व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि डील ‘इस हफ्ते हो सकती है’, बता दें कि ये जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद के आखिरी हफ्ता है।
कतर की राजधानी दोहा में चल रही इस वार्ता में नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मिडिल ईस्ट दूत स्टीव विटकॉफ भी दोहा में हैं। ट्रंप ने पहले धमकी दी थी कि अगर 20 जनवरी को उनके पदभार संभालने से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो ‘सब कुछ बर्बाद हो जाएगा’। इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने मीडिया से कहा कि पहले के मुकाबले इस बार की बात चीत सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही है। वहीं एक बयान में फिलिस्तीनी समूह ने पुष्टि की कि कतर और मिस्र की मध्यस्थता में चल रही वार्ता अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है। जानकारोको उम्मीद है कि जल्द ही गाजा के लोगों को लंबे समय से चली आ रही पीड़ा से राहत मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *