नई दिल्ली, एजेंसी। हर त्योहार, चाहे वह छोटा हो या बड़ा, भारत की अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी है। क्योंकि उपभोक्ता मांग और खर्च दोनों को बढ़ाने में त्योहारों की प्रमुख भूमिका होती है। भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में उपभोग की हिस्सेदारी करीब 60 फीसद है। उदारीकरण के बाद पिछले तीन दशकों में भारत की आर्थिक वृद्धि काफी हद तक उपभोग की वृद्धि पर निर्भर है। इसलिए अगले कुछ वर्षों में भारत को दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार बनने की उम्मीद जताई जा रही है। उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियां अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए सालभर त्योहारों से उम्मीद लगाए रखती हैं। प्रयागराज का महाकुंभ भी इन कंपनियों की नजर से बचा नहीं है।

महाकुंभ का बजट करीब 12,670 करोड़ रुपए है। इसमें राज्य और केंद्र दोनों सरकारों का खर्च शामिल है। 45 दिनों तक चलने वाले कुंभ मेले में करोड़ों लोगों के आने की उम्मीद है, जिससे एक बड़ा कारोबार पैदा होगा। सरकार का मानना है कि इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ लोग आएंगे। ये लोग जो रुपए खर्च करेंगे उसका आंकड़ा करीब दो लाख करोड़ रुपए तक जा सकता है। इतना ही नहीं, भारत की कई प्रमुख कंपनियां अपने उत्पादों का प्रचार और परीक्षण करने के लिए मेले में पहुंची हैं। महाकुंभ के दौरान ये कंपनियां विज्ञापन और मार्केटिंग पर करीब 3600 करोड़ रुपए खर्च करेंगी।

आईटीसी, कोका-कोला, अदानी ग्रुप, हिंदुस्तान यूनीलिवर, डाबर, बिसलरी, पार्क प्लस, इमामी, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, बैंक ऑफ बड़ौदा और स्पाइसजेट आदि ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने महाकुंभ में विज्ञापन अधिकार खरीदे हैं। ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं तक पहुंचने के लिए ब्रांड्स अपने उत्पादों की ब्रांडिंग अनूठे ढंग से कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को पहली बार छोटे-छोटे सैम्पल उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अधिकांश ब्रांड्स महाकुंभ में अपने अभिनव उत्पादों को भी पेश कर रहे हैं।
ऐसी ही एक कंपनी है गाजियाबाद की टेमफ्लो सिसटम्स, जिसने आधुनिक तकनीक के माध्यम से महाकुंभ की प्राचीन गाथाओं को प्रभावशाली और सजीव रूप में प्रस्तुत किया है।

भव्य लेजर वॉटर स्क्रीन शो
महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं को एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करने के लिए यहां एक विशेष लेज़र वॉटर स्क्रीन प्रोजेक्शन लाइट और साउंड शो का आयोजन किया जा रहा है। इसे गाजियाबाद की टेमफ्लो सिसटम्स ने तैयार किया है। कंपनी के डायरेक्टर बाल मुकुंद माहेशवरी के कहा कि यह उनके लिए एक गर्व और सम्मान की बात है। यह लेज़र वॉटर स्क्रीन शो न केवल दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगा बल्कि उन्हें प्रयागराज और महाकुंभ के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व से भी अवगत कराएगा। कंपनी का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से भारतीय संस्कृति और परंपरा के संरक्षण और प्रचार में योगदान देना है।