लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा है कि हमारी मांग है कि प्रयागराज के लोग भी स्नान नहीं कर पाए हैं। कुंभ को और बढ़ाया जाए और लंबा किया जाए।
उन्होंने कहा है कि 60 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई है। सरकार आंकड़ें छुपा रही हैं। कुंभ के मिस मैनेजमेंट की स्टडी ना हो इसलिए ये आंकड़ें छुपा रहे हैं, गलत बता रहे हैं। 65-70 साल के उम्र के लोग स्नान नहीं कर पाए हैं इसलिए हमारी मांग है कि कुंभ को और बढ़ाया जाए।
300 किमी का जाम… लोगों की गई जान
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि यूपी की बदनामी हुई है। देश और दुनिया में 300 किमी का जाम… लोगों की जानें गईं। कितनी परेशानी हुई। अखिलेश यादव ने कहा कि कहीं कोई इंतजाम नहीं है। ये लोग वो हैं जो कह रहे हैं कि विकसित भारत का सपना है। जो पोल खोलने से डर रहे हैं वही मीडिया सेल पर हमला भी करा रहे हैं। इंवेस्टमेंट मीट के बाद यूपी को कोई फायदा नहीं मिला। कोई इंडस्ट्रियल पॉलिसी नहीं बनाई गई। कोई इन्वेस्टमेंट नहीं आया। बीजेपी आंकड़ों में झूठ बोल रही है।
इमेज चमकाने के लिए झूठ बोला जा रहा है
मेरे हिसाब से 60 करोड़ लोगों ने स्नान किया। मिसमैनेजमेंट पर स्टडी न हो इसलिए झूठ बोला जा रहा है। इमेज चमकाने के लिए झूठ बोला जा रहा है। सपा चीफ ने कहा कि सरकार बुजुर्गों के स्नान की व्यवस्था करे। सरकार ने सौ करोड़ लोगों का इंतजाम किया था और कुछ करोड़ लोग आपसे संभाले नहीं गई। आज तक आंकड़े जारी नहीं किए गए। सरकार की 144 साल वाली बात फर्जी कहानी है।
अखिलेश ने कहा कि संतों से कुंभ की रौनक बढ़ती है, हमने उनके प्रति व्यवहार देखा है। मैं तो पुलिस को कहूंगा कि वर्दी छोड़िए और बीजेपी की टोपी लगाकर थाने में बैठिए। क्या ये सरकार माफी मांगेगी? सरकार झूठ बोल रही है।