महाकुम्भ नगर। एक अभिनव पहल करते हुए यूपी पुलिस द्वारा “बियांड द बैज” नामक पॉडकास्ट के श्रृंखला की शुरूआत की गयी है। पॉडकास्ट के चौथे एपिसोड में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार नीना गुप्ता और संजय मिश्रा के द्वारा महाकुंभ मेला भ्रमण एवं प्रवास के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया गया।
चर्चा के दौरान नीना गुप्ता ने बताया कि मैं कई वर्षों से कुंभ में आना चाहती थी और इस बार ईश्वर की कृपा से मैं यहां आ गई, इसके लिए में ईश्वर की आभारी हूं। यहां आकर मुझे बहुत अच्छा अनुभव प्राप्त हुआ है।
वहीं अभिनेता संजय मिश्रा ने साइबर जागरूकता के संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा बनाई गई लघु फिल्म में अपने अभिनय पर चर्चा करते हुए कहा कि जनता तक अच्छे मैसेज पहुंचाना हमारा दायित्व है। यह भी बताया कि वर्ष 2019 के कुंभ की अपेक्षा 2025 के कुंभ में कई बदलाव हुए हैं।
सभी अच्छे से िनभा रहे अपनी िजम्मेदारी
उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में भी बदलाव होते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कुंभ में आए हुए सभी लोग मेहमान भी हैं और मेजबान भी हैं। सरकार के सभी विभाग तो अच्छा काम कर ही रहे हैं लेकिन हम सभी को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
कहीं भी नहीं देखा इतना बड़ा जन समुद्र
नीना गुप्ता ने कहा कि इतना बड़ा जन समुद्र मैंने आज तक कहीं नहीं देखा है। इस प्रकार की व्यवस्था मैंने कहीं नहीं देखी है। बताया कि कुंभ मेला के भ्रमण के दौरान हनुमान जी से लेकर संगम घाट तक जहां पर उनके द्वारा गंगा जी में डुबकी लगाई गई सभी जगह काफी भीड़ होने के बावजूद कहीं किसी प्रकार के बैड टच की अनुभूति नहीं हुई।
निर्भीक होकर जा रहीं हैं महिलाएं
इसके अलावा ये भी बताया कि पूरी रात सड़कों पर महिलाओं और बच्चों को निर्भीक होकर जाते हुए देखा। संजय मिश्रा ने काशी और प्रयागराज के माहौल की तुलना करते हुए बताया कि काशी मे तो हमेशा ही कुंभ रहता है लेकिन दोनों ही जगहें बहुत पवित्र हैं और दोनों ही जगह भाई-भाई जैसे हैं।