लेटेस्ट न्यूज़
16 Mar 2025, Sun

‘अयोध्या-काशी के बाद अब मथुरा की बारी…’ बरसाना में सीएम योगी ने खेली फूलों की होली, दे गए ये आश्वासन

मथुरा। सीएम योगी ने कहा कि ब्रज की रज में कन्हैया के दर्शन हर कोई करता है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे बार-बार यहां आने का मौका मिलता है। आगे कहा कि महाकुंभ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। सनातन की एकता का अकल्प समागम दुनिया ने देखा। इसकी सफलता के लिए सनातनियों का आभार जताया। भारत के तीन तीर्थ में काशी उत्तरप्रदेश में है। राम की जन्मभूमि भी इसी उत्तर प्रदेश में है और कृष्ण कन्हैया की पावन जन्मभूमि भी उत्तर प्रदेश में है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विरासत और विकास की परंपरा शुरू हुई, वह महाकुंभ में देखने को मिली।
सीएम योगी ने कहा कि होली पर पहली बार बरसाना में रोप वे की सुविधा मिली। मैं आश्वस्त करने आया हूं कि काशी का कायाकल्प हुआ। अयोध्या को सुंदर बनाया है। अब महाकुंभ के संपन्न के बाद फुरसत मिली है। इस बार बजट में ब्रज के विकास के लिए प्रावधान कर दिया है। आप आशीर्वाद बनाये रहें। अब बारी कायाकल्प की ब्रज भूमि की है। राधा रानी के चरणो में निवेदन करने आया हूं कि उनकी कृपा बनी रहे। विकास के कार्य यहां आगे बढ़ेंगे।
सीएम योगी ने कहा कि संत यमुना मैया की चिंता करते थे। अब तो दिल्ली में भी रामभक्तों की सरकार आ गई है। अब यमुना मैया भी निर्मल होकर 5000 साल पुराना दृश्य देखने को मिलेगा। जब कन्हैया यमुना किनारे खेले। सीएम योगी ने कहा कि कल लठामार होली है। इस भव्य आयोजन में हिस्सा लेने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। उन्होंने कहा कि होली आपसी सद्भाव का त्योहार है। अब ब्रज की चिंता डबल इंजिन की सरकार करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *