बहरीन में पैदा हुई, श्रीलंका की ब्यूटी क्वीन रहीं, अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की इस साल कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। अक्षय कुमार के साथ वह ‘हाउसफुल 5’ में दिखने वाली हैं। ‘वेलकम टू द जंगल’ के भी इसी साल रिलीज होने की संभावना है। लेकिन, इस साल की उनकी पहली रिलीज होगी फिल्म ‘फतेह’, जिसमें वह सोनू सूद की हीरोइन बनी हैं। जैकलीन फर्नांडीज से चलते फिरते हुईं ये चार बातें..
हम सब अपनी अपनी भावनाओं से बने हुए पुतले हैं। जो कुछ भी हम महसूस करते हैं, अच्छा या बुरा, वह सब हमें हमारे आसपास के वातावरण से मिलता है और इसमें हमारे अपने एहसास भी शामिल होते हैं। मेरा ये पक्का मानना है कि हम जो कुछ करते हैं, जैसा सोचते हैं, वैसे ही हम बन जाते हैं।
सकारात्मकता एक ऐसी आदत है जो हमारा जीवन बदल सकती है। इसमें बहुत बड़ी शक्ति होती है। हर परिस्थिति के पीछे छुपे संकेत को पढना और उसके अनुसार अपना आगे का रास्ता तय करना ही जीवन का ध्येय होना चाहिए। दूसरों के बारे में फैसला करने से पहले हमें ये देखना चाहिए कि आखिर इसका उद्देश्य क्या है?
नकारात्मक विचार किसी का भी जीवन बदल सकते हैं। परीक्षा में फेल हुए बच्चे को घरवालों के सहारे की जरूरत होती है। वह खुद से जूझ रहा होता है, ऐसे में उससे की गई नकारात्मक बातें उसे और डरा सकती हैं, उससे जीवन से विमुख कर सकती हैं। हमें ये ध्यान रखना चाहिए कि हम बिना सोचे समझे जो कुछ सोशल मीडिया पर लिख देते हैं, उसका असर कितना घातक हो सकता है।
अभिनेत्री बनना मेरा अपना निर्णय रहा है और अब मैं अतीत में जाकर चाहूं भी तो इस फैसले को बदल नहीं सकती। हर पेशे के अपने नुकसान और फायदे हैं। लेकिन, मैं काम और परिवार में संतुलन बनाए रखने की पक्षधर हूं। लोकप्रिय होना मुझे प्रभावित नहीं करता। मैं सिर्फ जैकलीन हूं, शोहरत मेरी पहचान नहीं बन सकती।