लेटेस्ट न्यूज़
14 Jan 2025, Tue

‘लवयापा’ के ट्रेलर रिलीज पर मां का जिक्र सुनकर खुशी ने कहा- इस बारे में बात नहीं…

श्रीदेवी का नाम अक्सर बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में गिना जाता है और अब उनके ही नक्शे कदम पर उनकी दोनों बेटियां भी निकल चुकी हैं। हालांकि, जान्हवी कपूर ने अपनी फिल्म शुरुआत काफी वक्त पहले कर दी थी, लेकिन अब उनकी छोटी बहन खुशी कपूर जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। खुशी, आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ ‘लवयापा’ में नजर आने वाली हैं, जिसका ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया है। इस खास मौके पर खुशी अपनी मां को याद करके इमोशनल हो गई थीं।
खुशी कपूर और जुनैद खान स्टारर फिल्म ‘लवयापा’ खास वैलेंटाइन डे के मौके पर आएगी। फिल्म के रिलीज डेट की बात करें, तो ‘लवयापा’ 7 फरवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है, इसका डायरेक्शन अद्वैत चंदन ने किया है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है, जिसके इवेंट पर एक्ट्रेस इमोशनल नजर आईं। दरअसल, इेंट के दौरान जब एक्ट्रेस से उनकी मां को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने इसके बारे में बात करने से मना कर दिया।
खुशी ने बात करने से कर दिया इनकार
इवेंट के दौरान एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि अगर इस वक्त उनकी मां उनके साथ मौजूद होती, तो उन्हें कैसा लगता? तो खुशी ने इसका जवाब देते हुए कहा ये इमोशनल होता, लेकिन ये एक ऐसा मुद्दा है, जिस पर मैं बात नहीं करना चाहती हूं। हालांकि, इस इवेंट में मौजूद आमिर खान ने इस पर आगे बात करते हुए कहा कि श्रीदेवी कमाल की एक्ट्रेस थीं। उन्होंने कहा कि वो एक्ट्रेस के काफी बड़े फैन रहे हैं और हमेशा से ही उनके साथ एक फिल्म करना चाहते थे।
श्रीदेवी जहां भी होंगी उन्हें गर्व होगा
आमिर खान ने कहा कि श्रीदेवी के साथ काम करने का मौका नहीं मिला, लेकिन ये खुशी की फिल्म है, जो कि मेरे लिए बहुत अहम पल है। एक्टर ने कहा कि जब मैंने फिल्म देखी तो मुझे लगा कि मैं फिर से श्रीदेवी को देख रहा हूं। आमिर ने कहा, मैं आपके लिए प्रार्थना करता हूं और श्रीदेवी जहां भी होंगी, मुझे यकीन है कि उन्हें खुशी पर काफी गर्व हो रहा होगा। मैं आज भी उन्हें बहुत याद करता हूं और अगर वह आज यहां होती तो बहुत ही अच्छा होता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *