मुंबई, एजेंसी। आमिर खान के बेटे जुनैद खान ‘लवयापा’ नाम की फिल्म लेकर आ रहे हैं। लंबे समय से इस फिल्म की चर्चा हो रही है। कुछ समय पहले इस फिल्म का एक गाना रिलीज हुआ था। वहीं अब मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज कर दिया है। 10 जनवरी को मुंबई में एक इवेंट रखा गया है, जहां पर आमिर खान ने ‘लवयापा’ का ट्रेलर लॉन्च किया।
‘लवयापा’ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसे अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। जुनैद के अपोजिट इस फिल्म में बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर हैं। सामने आया 2 मिनट 47 सेकेंड का ट्रेलर काफी एंटरटेनिंग मालूम होता है। मेकर्स इस फिल्म में Gen-Z कपल की लव स्टोरी दिखाने वाले हैं, जिसकी झलक ट्रेलर में दिखा दी गई है।
यहां देखें ‘लवयापा’ ट्रेलर
इस फिल्म में आशुतोष राणा भी हैं, जो खुशी कपूर के पिता का किरदार निभा रहे हैं। खुशी-जुनैद एक दूसरे से प्यार करते हैं। जुनैद खुशी के घर उनके पिता से मिलने जाते हैं। जब वो उनके पिता को बताते हैं कि वो उनसे शादी करना चाहते हैं तो फिर आशुतोष राणा एक ऐसी चाल चलते हैं, जिससे जुनैद और खुशी की जिंदगी एक अलग मोड़ ले लेती है।
दरअसल, वो जुनैद और खुशी दोनों से कहते हैं कि तुम दोनों अपना फोन एक दूसरे को दे दो। और एक दिन के लिए एक दूसरे का फोन अपने पास रखो। आशुतोष राणा कहते हैं कि हम एक दिन के बाद मिलेंगे और फिर तुम दोनों तय करना कि तुम्हें शादी करनी है या नहीं। हालांकि, जैसे ही वो दोनों अपना फोन एक दूसरे को देते हैं, तो दोनों को एक दूसरे के राज पता चल जाते हैं। उसके बाद दोनों की प्रेम कहानी में जो मुश्किलें आती हैं, उससे ट्रेलर में कॉमेडी का तड़का लग रहा है।
कब रिलीज होगी जुनैद की फिल्म ‘लवयापा’?
मेकर्स ने इस फिल्म को वेलेंटाइन डे से एक हफ्ते पहले रिलीज करने का फैसला किया है। ये फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जुनैद की तरह खुशी भी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं। उनकी पहली फिल्म ‘आर्चीज’ भी ओटीटी पर ही आई थी।