लेटेस्ट न्यूज़
15 Jan 2026, Thu

पता नहीं जिंदा कैसे हैं, अजीब हैं खाने की आदतें ; ट्रंप की जंक फूड डाइट पर हेल्थ सेक्रेटरी का चौंकाने वाला बयान

वॉशिंगटन।  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लाइफस्टाइल और खाने-पीने को लेकर एक बेहद दिलचस्प और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। यह खुलासा खुद उनके प्रशासन के हेल्थ सेक्रेटरी रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने किया है। उन्होंने ट्रंप की खाने की आदतों को ‘सबसे अजीब’ बताते हुए कहा कि राष्ट्रपति अक्सर इतना खराब खाना खाते हैं कि ऐसा लगता है वे अपने शरीर में जहर भर रहे हैं। इसके बावजूद उनकी ऊर्जा का स्तर हैरान करने वाला है।
मैकडॉनल्ड्स और डाइट कोक पर जिंदा हैं ट्रंप
कैनेडी ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप के पास हमेशा डाइट कोक का भारी स्टॉक रहता है। वे खाने में मैकडॉनल्ड्स का बर्गर, कैंडी और प्रोसेस्ड फूड सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। कैनेडी ने कहा कि अगर आप ट्रंप के साथ यात्रा करते हैं, तो आपको महसूस होगा कि वो पूरे दिन अपने शरीर में जहर भर रहे हैं। स्वास्थ्य सचिव ने हैरानी जताते हुए कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि ऐसी डाइट के बावजूद वो कैसे जिंदा हैं, लेकिन वे पूरी तरह फिट हैं।
ट्रंप क्यों खाते हैं सिर्फ जंक फूड?
खराब खाने के पीछे की वजह बताते हुए कैनेडी ने कहा कि ट्रंप जंक फूड इसलिए खाते हैं क्योंकि उन्हें बड़ी कंपनियों के खाने पर भरोसा है। उनका मानना है कि यात्रा के दौरान अनजान जगह का खाना खाने से बीमार पड़ने का खतरा रहता है, इसलिए वे ब्रांडेड फास्ट फूड ही खाते हैं। इतनी खराब डाइट के बाद भी कैनेडी ने माना कि ट्रंप शारीरिक रूप से बहुत अच्छी स्थिति में हैं और वे सबसे ज्यादा ऊर्जावान इंसान हैं।
70 पार उम्र में भी सबसे ज्यादा टेस्टोस्टेरोन लेवल
कैनेडी ने ट्रंप की सेहत को लेकर डॉ. मेहमत ओज के मेडिकल असेसमेंट का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि डॉ. ओज ने ट्रंप के मेडिकल रिकॉर्ड देखने के बाद कहा था कि 70 साल से ज्यादा उम्र के किसी भी व्यक्ति में उन्होंने अब तक का सबसे ज्यादा ‘टेस्टोस्टेरोन लेवल’ ट्रंप में देखा है। कैनेडी ने चुटकी लेते हुए कहा कि राष्ट्रपति को यह बात सुनकर जरूर खुशी होगी कि मैं इसे सार्वजनिक रूप से दोहरा रहा हूं।
व्हाइट हाउस ने कहा- सभी अंग स्वस्थ हैं
ट्रंप की सेहत को लेकर व्हाइट हाउस ने भी पिछले महीने एक एमआरआई स्कैन की डिटेल्स जारी की थीं। ट्रंप के डॉक्टर सीन बारबेला के मुताबिक, राष्ट्रपति का कार्डियोवस्कुलर सिस्टम बहुत अच्छी स्थिति में है। उनके पेट की इमेजिंग सामान्य है और शरीर के सभी प्रमुख अंग बहुत स्वस्थ तरीके से काम कर रहे हैं।
80 साल की उम्र और एस्पिरिन का असर
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप जून में 80 साल के होने वाले हैं और वे अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले अब तक के सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं। हाल ही में उनके दाहिने हाथ पर दिखे नीले निशानों को लेकर भी चर्चा थी, जिस पर व्हाइट हाउस ने सफाई दी कि यह स्टैंडर्ड हार्ट-हेल्थ रूटीन के तहत एस्पिरिन के इस्तेमाल का नतीजा है।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।