लेटेस्ट न्यूज़
5 Feb 2025, Wed

एक तरफ विराट हुए फेल, दूसरी तरफ विलियम्सन ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ दिया शतक, स्मिथ की बराबरी की

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में टेस्ट के साथ-साथ न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच हैमिल्टन में टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। ब्रिस्बेन टेस्ट के तीसरे दिन भारत लंच ब्रेक तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट गंवाकर 22 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली आउट हो चुके। विराट महज तीन रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें हेजलवुड ने विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया। वहीं, दूसरी तरफ हैमिल्टन टेस्ट में विलियम्सन ने शतक जड़ दिया। यह उनके टेस्ट करियर का 33वां शतक रहा और उन्होंने स्टीव स्मिथ की बराबरी की, जिन्होंने रविवार को अपना 33वां शतक पूरा किया था। एक तरफ जहां विराट फेल पर फेल हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ फैब-4 के अन्य बल्लेबाज शतक लगा रहे हैं। विलियम्सन और स्मिथ से पहले जो रूट ने भी शतक लगाया था।
विलियम्सन के करियर का 33वां शतक
हैमिल्टन टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 347 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 143 रन पर समाप्त हुई। न्यूजीलैंड ने खबर लिखे जाने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट गंवाकर 350 से ज्यादा रन बना लिए हैं। विलियम्सन 156 रन बनाकर आउट हुए। वह इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस सीरीज में छह पारियों 65.83 की औसत से 395 रन बनाए। उन्होंने पहले टेस्ट में 93 रन और 61 रन की पारी खेली थी। वहीं, दूसरी पारी में वह 37 रन और चार रन बना सके थे। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में विलियम्सन ने 44 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड हालांकि, इस सीरीज को गंवा चुका है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट आठ विकेट और दूसरा टेस्ट 323 रन से जीता था।
कोहली लगातार हो रहे फेल
वहीं, विराट कोहली की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली घरेलू सीरीज में वह छह पारियों में 91 रन बना सके थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट की पहली पारी में पांच रन बना सके थे। दूसरी पारी में उन्होंने टेस्ट करियर का 30वां शतक लगाया। हालांकि, इसके बाद तीन पारियों में वह 7, 11 और 3 का स्कोर ही बना पाए। फैब-4 में इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में कोहली काफी नीचे हैं। उन्होंने अब तक 17 पारियों में 25.06 की औसत से 376 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। वहीं, स्मिथ के लिए भी गाबा टेस्ट से पहले यह साल सूखा रहा था। वह इस साल 14 पारियों में 30.27 की औसत से 333 रन बना चुके हैं। इनमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। हालांकि, स्मिथ का औसत कोहली से बेहतर है।
कोहली का औसत 50 से नीचे गिरा
जो रूट शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इस साल 30 पारियों में 55.62 की औसत से 1502 रन बनाए हैं। इनमें छह शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, विलियम्सन 18 पारियों में करीब 60 की औसत से 1013 रन बना चुके हैं। इनमें चार शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। विराट के टेस्ट में फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, टीम मैनेजमेंट और कोच गौतम गंभीर से उन्हें समर्थन मिलता रहा है, लेकिन इस साल उनके खराब प्रदर्शन की वजह से विराट का औसत 50 से नीचे गिर चुका है। यह एक वक्त 53 के आसपास था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *