लेटेस्ट न्यूज़
8 Jan 2026, Thu

शिकायत: ओ-लेवल छात्रों के परीक्षा फॉर्म नहीं भरे: फीस लेकर भी फॉर्म न भरने का आरोप

सुलतानपुर। सुल्तानपुर में ओ-लेवल कंप्यूटर कोर्स के छात्रों का भविष्य अधर में है। एक निजी संस्थान पर आरोप है कि उसने छात्रों से परीक्षा फीस लेने के बावजूद उनके फॉर्म जमा नहीं किए। इसके कारण 10 जनवरी को होने वाली परीक्षा में छात्रों के शामिल होने पर संकट खड़ा हो गया है।
यह मामला नगर सीताकुंड स्थित कर्मराजी इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर साइंस से संबंधित है। यहां ओ-लेवल के छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। एक सेमेस्टर की परीक्षा पहले ही हो चुकी है, जबकि अगले सेमेस्टर की परीक्षा 10 जनवरी को निर्धारित है। छात्रों को एडमिट कार्ड नहीं मिले, जिसके बाद जांच करने पर सामने आया कि उनके परीक्षा फॉर्म भरे ही नहीं गए थे।
इस जानकारी के बाद आक्रोशित छात्र-छात्राएं स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के बैनर तले जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर संस्थान के प्रबंधक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। छात्रों ने जल्द से जल्द एडमिट कार्ड जारी करवाने का भी अनुरोध किया, ताकि उनके छह महीने का समय बर्बाद न हो।
एसएफआई सदस्य विवेक विक्रम सिंह ने इस मामले पर अपनी बात रखी। वहीं, सुल्तानपुर के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मुदित श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में है और इसकी जांच करवाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार बेरोजगार पिछड़ा वर्ग के युवाओं के लिए ओ-लेवल और ट्रिपल सी जैसे कंप्यूटर कोर्स मुफ्त में चलाती है। कर्मराजी इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर साइंस में भी ऐसे कई छात्र थे, जिनकी परीक्षा फीस संस्थान द्वारा जमा नहीं की गई थी।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।