लेटेस्ट न्यूज़
19 Apr 2025, Sat

म्यूचुअल फंड पर दिखा ट्रंप के टैरिफ का टेरर! एसआईपी इनफ्लो 4 महीने में सबसे कम

नई दिल्ली, एजेंसी। SIP आज के समय में अपने भविष्य को देखते हुए लोग इसमें निवेश करते हैं। ताकि उनका बुढ़ापा आते-आते उनके पास एक अच्छी-खासी रकम इकट्ठा हो जाए। लेकिन ट्रंप के टैरिफ का टेरर अब म्यूचुअल फंड मार्केट में भी दिखने लगा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया है।
एम्फी के मार्च 2025 के आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने में एसआईपी (Sip) के जरिए आने वाला निवेश बीते 4 महीनों में सबसे कम रहा है। मार्च में एसआईपी के जरिए 25,926 करोड़ रुपए का इनलो भी आया है। वहीं म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में इनफ्लो में 14 फीसदी घट गया है। डेट फंडों में भारी बिकवाली देखने को मिली है। वहीं हाइब्रिड स्कीम में भी भारी बिकवाली देखने को मिली है।
इक्विटी फंड में 25,082 करोड़ का इनफ्लो
मार्च 2025 में म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में निवेश मंथली बेसिस पर 14 फीसदी घटकर 25,082 करोड़ रुपए रहा है। इससे पहले फरवरी में इक्विटी स्कीम में इनफ्लो मंथली बेसिस पर 26 फीसदी घटकर 29,303.34 करोड़ रुपए रहा था। मल्टीकैप फंड में 2,752.98 करोड़ रुपए और लार्ज कैप फंड में 2,479 करोड़ रुपए। लार्ज एंड मिडकैप फंड की बात करें तो 2,718.07 करोड़ रुपए है।
मिडकैप फंड 3,438।87 करोड़ रुपए, स्मॉल कैप फंड 4,092.12 करोड़ रुपए, डिविडेंड यील्ड फंड 140.51 करोड़ रुपए, वैल्यू फंड / कांट्रा फंड 1,553।43 करोड़ रुपए, फोकस्ड फंड 1,386।26 करोड़ रुपए, सेक्टोरल / थीमैटिक फंड 170।09 करोड़ रुपए, ELSS में 735.38 करोड़ रुपए और फ्लेक्सी कैप फंड में 5,615 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *