अगर आप यूपीआई (यूपीआई) से पेमेंट या फिर ट्रांजेक्शन करते हैं और आप विदेश भी जाते रहते हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 8 अप्रैल को एक नया सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर QR कोड से होने वाले अंतरराष्ट्रीय UPI पेमेंट पर असर डालेगा। इसके कारण अब विदेशों में भुगतान करना आसान नहीं होगा। यह नियम 4 अप्रैल से लागू हो गया है।
NPCI के अनुसार, ‘QR शेयर एंड पे’ फीचर अब यूपीआई ग्लोबल P2M (Person to Merchant) लेनदेन के लिए उपलब्ध नहीं होगा। Payer PSP को यह सुनिश्चित करना होगा कि Payer यूपीआई ऐप इसे पहचाने। इसका मतलब है कि अब आप QR कोड शेयर करके विदेशों में भुगतान नहीं कर पाएंगे। आपको एक उदाहरण के तौर पर बताएं तो आप विदेश में किसी दुकान से कुछ खरीदते हैं और वो आपको भुगतान के लिए QR कोड भेजते हैं। आप उस QR कोड को अपने फोन में सेव कर लेते हैं। अब अगर आप उस QR कोड को स्कैन करते हैं, तो आप उसपर भुगतान नहीं कर पाएंगे।
इन देशों में चल रहा है यूपीआई
NPCI की वेबसाइट के अनुसार अभी फ्रांस, मॉरीशस, नेपाल, सिंगापुर, श्रीलंका और यूएई समेत 7 देश भारत के यूपीआई आधारित QR पेमेंट को स्वीकार करते हैं। इन देशों में आप सीधे QR कोड स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं।
अपने देश में क्या नियम
चलिए आपको बताते हैं भारत के लिए नियम क्या कहता है।’QR शेयर एंड पे’ की लिमिट सभी P2M के लिए 2 हजार रुपए होगी। Payer PSP को यह सुनिश्चित करना होगा कि Payer यूपीआई ऐप इसे पहचाने। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप भारत में किसी ऐसे बिजनेसमैन को QR कोड से पेमेंट कर रहे हैं जो NPCI के साथ रजिस्टर्ड नहीं है, तो आप QR शेयर एंड पे से एक बार में 2 हजार रुपए से ज्यादा का पेमेंट नहीं कर पाएंगे। इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि 2 हजार रुपए की घरेलू सीमा पहले से ही लागू है। यह बदलाव केवल अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन के लिए किया गया है।