वॉशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप अवैध इमिग्रेशन को लेकर लगातार सख्ती बरत रहे हैं। अब ट्रंप अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर करीब 3,000 और सैनिक भेज रहे हैं। अमेरिकी अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह कदम अवैध इमिग्रेशन पर लगाम लगाने। बता दें कि ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान भी अवैध इमिग्रेशन को रोकने का वादा किया था और अब उसको पूरा करने के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं।
पेंटागन ने घोषणा की कि उनके रक्षा सचिव, पीट हेगसेथ ने मिशन के लिए एक स्ट्राइकर ब्रिगेड फाइटर टीम और एक सपोर्ट एविएशन बटालियन का आदेश दिया है। आने वाले हफ्तों में सेनाएं लगभग 2,000 मील की सीमा पर पहुंच जाएंगी।
3,000 सैनिकों की तैनाती
रक्षा विभाग के बयान में तैनाती के आकार का जिक्र नहीं किया गया था, लेकिन अधिकारियों ने इसे लगभग 3,000 बताया। हालांकि वो इस मामले पर सार्वजनिक रूप से चर्चा करने के लिए अधिकृत नहीं थे और उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बात की थी।
नए सैनिक बॉर्डर को को करेंगे सील
बता दें कि पहले से ही, कुल मिलाकर लगभग 9,200 अमेरिकी सैनिक दक्षिणी सीमा पर हैं, जिनमें 4,200 फेडरल आदेशों के तहत तैनात हैं और लगभग 5,000 नेशनल गार्ड सैनिक गवर्नरों के नियंत्रण में हैं। पेंटागन ने कहा कि नए सैनिक सीमा को सील करने और अमेरिका की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए वर्तमान सीमा सुरक्षा अभियानों को और मजबूत करेंगे।
प्रवासियों को भेजा जा रहा उनके देश
ट्रम्प सीमा को बंद करने और हिरासत में लिए गए प्रवासियों को उनके देश वापस भेजने के अपने प्रयास में सेना की भूमिका का विस्तार कर रहे हैं। माइग्रेशन, मादक पदार्थों की तस्करी और अंतरराष्ट्रीय अपराध से निपटने में मदद के लिए 1990 के दशक से सैन्य कर्मियों को लगभग लगातार सीमा पर भेजा गया है।