लेटेस्ट न्यूज़
22 Dec 2024, Sun

Russia में घुसकर यूक्रेन ने किया जबरदस्त हमला! न्यूक्लियर डिफेंस चीफ की मौत

यूक्रेन। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रुक नहीं रहा है। ये लगातार अलग अलग दिनों में अलग अलग तरह से मोड़ ले रहा है। लेकिन तबाही और सिर्फ तबाही ही रोज की कहानी है। रूस के परमाणु, जैविक और रासायनिक सुरक्षा सैनिकों के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की क्रेमलिन से लगभग 7 किमी दक्षिण पूर्व में स्थित रियाज़ान्स्की प्रॉस्पेक्ट में एक धमाके में मौत हो गई है। आरटी न्यूज ने रूस की जांच समिति का हवाला देते हुए बताया कि मॉस्को में परमाणु सुरक्षा बलों की देखरेख कर रहे एक वरिष्ठ रूसी जनरल की इलेक्ट्रिक स्कूटर में छिपाए गए बम से मौत हो गई। बता दें कि यह धमाका राष्ट्रपति भवन से महज सात किलोमीटर की दूरी पर हुआ है।

कहा जा रहा है कि धमाके के लिए 300 ग्राम टीएनटी का इस्तेमाल किया गया था। अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट में किरिलोव के सहायक की भी मौत हो गई, जो स्कूटर में रखे विस्फोटक उपकरण के कारण हुआ था। समिति के प्रवक्ता स्वेतलाना पेट्रेंको ने कहा कि रूसी जांचकर्ताओं ने दो मौतों का मामला खोला है। उन्होंने एक बयान में कहा कि जांचकर्ता, फोरेंसिक विशेषज्ञ और परिचालन सेवाएं घटनास्थल पर काम कर रही हैं। इस अपराध के आसपास की सभी परिस्थितियों को स्थापित करने के लिए जांच और खोज गतिविधियां की जा रही हैं। फरवरी 2022 में शुरू हुए यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान के दौरान यूक्रेन में प्रतिबंधित रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के लिए 16 दिसंबर को यूक्रेन की एक अदालत ने किरिलोव को उसकी अनुपस्थिति में सजा सुनाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *