लेटेस्ट न्यूज़
8 Jan 2026, Thu

यूपी की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 2.89 करोड़ वोटर्स कटे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया के बाद आज ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी हो गई है। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को यूपी में 4 नवंबर से 26 दिसंबर तक चली एसआईआर की प्रक्रिया के बाद तैयार किया गया है, जिसमें अब वोटर्स को अपना नाम शामिल कराने का मौका दिया जाएगा। दरअसल, एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान उत्तर प्रदेश में करीब 2.89 करोड़ वोटर अनमैप्ड रहे हैं। अब इन अनमैप्ड वोटर्स को चुनाव आयोग की तरफ से नोटिस भेजा जाएगा, जिसके बाद 6 फरवरी तक वह अपने दावे और आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। पढ़िए, यूपी में SIR की प्रक्रिया के बाद जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से जुड़े सभी अपडेट।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि 2.89 करोड़ नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल नहीं किए गए हैं। इनमें 46.23 लाख मतदाता वो थे, जिनकी मौत हो चुकी है। 2.17 करोड़ नाम ऐसे थे, जो दूसरी जगह पर जा चुके हैं या फिर गैर मौजूद मिले। इसके अलावा 25.47 लाख डुप्लीकेट वोटर शामिल हैं।
यूपी की नई वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो क्या करें
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि अगर किसी योग्य वोटर का नाम ड्राफ्ट सूची में नहीं है, तो वह 6 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक जरूरी दस्तावेजों के साथ फॉर्म-6 भरने वाले मतदाताओं के नाम फाइनल सूची में शामिल किए जाएंगे।
यूपी की नई वोटर लिस्ट में नाम 6 जनवरी से होगा शामिल
निर्वाचन आयोग ने यूपी की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में दावे और आपत्ति दर्ज कराने के लिए 6 जनवरी से 6 फरवरी तक का समय दिया है। जो भी दावे या आपत्ति आएंगी, उनका निस्तारण 27 फरवरी तक किया जाएगा। इसके बाद 6 मार्च को यूपी की फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी।
यूपी की नई वोटर लिस्ट में नाम गलत है तो क्या करें
निर्वाचन आयोग की तरफ से अभी केवल ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की गई है। यूपी की फाइनल वोटर लिस्ट 6 मार्च को आएगी। ऐसे में अगर आपका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल है, लेकिन नाम या कोई अन्य जानकारी गलत है, तो आप 6 फरवरी तक अपने बीएलओ ऑफिस में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
वोट बनवाने के लिए फॉर्म-6 और Annexure-IV कहां मिलेगा
निर्वाचन आयोग की तरफ से एसआईआर से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन मौजूद हैं। अगर आपका नाम आज जारी हुई यूपी की नई वोटर लिस्ट में नहीं है, तो अपना वोट बनवाने के लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाना होगा। यहां New Voter Registration पर क्लिक कर आप फॉर्म-6 और Annexure-IV डाउनलोड कर सकते हैं।
वोटर लिस्ट में नाम कट गया तो क्या करें
निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अगर आपका नाम नहीं है तो घबराने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। आज से लेकर 6 फरवरी तक आप अपने वोट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से फॉर्म-6 और Annexure-IV डाउनलोड करके भरना होगा। फॉर्म भरने के बाद अपने क्षेत्र के बीएलओ ऑफिस में इसे जमा कर दें। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट या E-NET ऐप पर जाकर भी आप ऑनलाइन तरीके से अपना वोट बनवा सकते हैं।
वोटर लिस्ट में मोबाइल नंबर से नाम कैसे खोजें
निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी हुई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में आप अपना नाम मोबाइल नंबर से भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप पहले https://www.eci.gov.in/ पर जाएं और फिर Search Your Name in E-Roll पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे तीसरे टैब ‘मोबाइल द्वारा खोजें’ पर जाएं। यहां क्लिक करने के बाद राज्य, भाषा, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालें। ये सब करने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसे डालकर आप वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।