लेटेस्ट न्यूज़
2 Apr 2025, Wed

सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता पर आया वॉटसन का बयान, कहा- चेन्नई के खिलाफ मैच के लिए बेंगलुरु बदले टीम

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। शुक्रवार को पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। चेपॉक में खेले जाने वाले इस मैच को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि 2024 में आरसीबी से ही हारने के बाद सीएसके प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी। ऐसे में चेन्नई की टीम उस मैच का बदला लेने की पूरी कोशिश करेगी। इस मैच को लेकर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि इस मैच में आरसीबी की टीम को चेपक की पिच की जरूरत के मुताबिक अपने टीम संयोजन में बदलाव करना होगा।
चेन्नई के खिलाफ आरसीबी को मिलेगी कड़ी चुनौती
आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर शानदार जीत दर्ज की थी, लेकिन वॉटसन का मानना है कि चेन्नई के खिलाफ उन्हें बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। वॉटसन ने ‘जियोस्टार’ पर कहा, ‘आरसीबी के लिए चेपक में खेलना एक बड़ी चुनौती होगी। खासतौर पर सुपरकिंग्स के पास मौजूदा समय के कुछ बेहतरीन गेंदबाजी विकल्प हैं। सुपरकिंग्स की ताकत का मुकाबला करने के लिए आरसीबी को अपने टीम संयोजन में बदलाव करने की जरूरत होगी, लेकिन देखना होगा कि वह कोई गलती न कर बैठें। चेपॉक एक किला है।’
वॉटसन आरसीबी और चेन्नई दोनों के लिए खेल चुके
अपने आईपीएल करियर में सुपरकिंग्स और आरसीबी दोनों के लिए खेलने वाले वॉटसन ने चेन्नई के पास बेहतरीन स्पिनरों की मौजूदगी को घरेलू मैदान पर उनके दबदबे का मुख्य कारण बताया। उन्होंने कहा, ‘सुपरकिंग्स का पूरा ढांचा चेन्नई में बेहतरीन प्रदर्शन करने के इर्द-गिर्द बना है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले तीनों स्पिनरों, अश्विन, जडेजा और नूर अहमद को ही देख लें, वे उस सतह पर वाकई बहुत उपयोगी साबित होंगे।’
वॉटसन ने चाइनामैन स्पिनर नूर की तारीफ की
उन्होंने कहा, ‘नूर अहमद के सुपरकिंग्स के लिए पहले ही मैच में इतने प्रभावशाली प्रदर्शन से टीम का आत्मविश्वास ही बढ़ेगा क्योंकि उन्हें पता है कि उनके पास विकेट लेने का एक और विकल्प है।’ राजस्थान रॉयल्स के 2008 के खिताबी अभियान का हिस्सा रहे वॉटसन ने कहा कि उनकी पूर्व टीम के पास अच्छे स्पिन विकल्पों की कमी है और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में यह बात जगजाहिर हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *