लेटेस्ट न्यूज़
30 Aug 2025, Sat

आने वाला है हरियाली तीज का त्योहार, अपने पार्टनर के लिए खरीद कर रख लें ये तोहफे

हरियाली तीज का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। जहां एक तरफ सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और तरक्की के लिए इस दिन भगवान शिव की पूजा करती हैं, तो वहीं अविवाहित युवतियां महादेव जैसे वर की कामना के लिए इस दिन पूजा-अर्चना करती हैं।
जिन लड़कियों की नयी-नयी शादी होती है, इस दिन का इंतजार वो हमेशा से करती हैं, क्योंकि ये हरियाली तीज का दिन होता है प्यार और रिश्ते को मजबूत करने के लिए। इस साल हरियाली तीज का त्योहार 27 जुलाई को मनाया जाएगा। ऐसे में आप चाहें तो अपनी पत्नी को इस दिन खास तोहफा दे सकते हैं। यहां पत्नी को देने वाले तोहफों के कुछ विकल्प हम आपको बताने जा रहे हैं।
स्टाइलिश घड़ी
अगर आपकी पत्नी वर्किंग है, तो उसे तोहफे में स्टाइलिश सी घड़ी दें। घड़ी पहनकर उनका लुक काफी प्यारा दिखेगा। ऐसे में आप अपनी पत्नी को तोहफे में एक ब्रांडेड या क्लासिक लुक वाली घड़ी दें। इसे वो हमेशा पहनकर रखेंगी, जिस कारण उन्हें आपके पास होने का भी एहसास होता रहेगा। स्टाइलिश सी घड़ी एक बेहतर विकल्प हो सकती है।
पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स
अगर आप अपनी पत्नी को कुछ खास देना चाहते हैं तो ऐसे सिंपल गिफ्ट की जगह उन्हें पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स तोहफे में दें। इन तोहफों में आप खूबसूरत सा फोटोफ्रेम या फिर अन्य चीजें दे सकते हैं। यदि आपकी नयी-नयी शादी हुई है तो अपनी पत्नी के शादी के सामानों को प्रिजर्व भी करा कर आप उन्हें तोहफे में दे सकते हैं।
स्किन केयर किट
आज-कल लड़कियां अपनी स्किन का काफी ध्यान रखती हैं। ऐसे में आप अपनी पत्नी को तोहफे में उनसे स्किन टाइप के हिसाब से ही उनकी पसंदीदा कंपनी की स्किन केयर किट भी तोहफे में दे सकते हैं। इसका इस्तेमाल वो जब-जब करेंगी, तब उन्हें आपपर प्यार आएगा। ये एक काफी अच्छा तोहफा हो सकता है।
पहनाएं अंगूठी
लड़कियों को अंगूठी पहनने का काफी शौक होता है। ऐसे में आप अपनी पत्नी के लिए अंगूठी तोहफे में ला सकते हैं। जब तीज के त्योहार पर अंगूठी आप उन्हें तोहफे में देंगे, तो इसे वो हमेशा पहनकर रखेंगी। बस ध्यान रखें कि ये अंगूठी ऐसी हो, जिसे लंबे समय तक पहनकर रखा जा सके।
लव लेटर दें
अपनी पत्नी को इंप्रेस करना है, या उन्हें उनके खास होने का एहसास कराना है तो अपने हाथ से लिखा लव लेटर उन्हें तोहफे में दें। लड़कियों को ऐसे तोहफे काफी पसंद आते हैं। ऐसे में अपनी पत्नी के लिए खुद से लव लेटर लिखें, ताकि वो इसे पढ़कर खुश हो सकें।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।