लेटेस्ट न्यूज़
30 Aug 2025, Sat

फैब-4 के चारों खिलाड़ी फिलहाल लंदन में, पकी हुई दाढ़ी-मूंछ पर फैंस ने इस तरह किया विराट कोहली को ट्रोल

लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का शानदार अंत हुआ। शुभमन गिल की अगुआई में युवा भारतीय टीम ने अनुभवी इंग्लिश टीम को 2-2 की बराबरी पर रोका। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना भी टीम दमदार दिखी। कोहली ने हाल ही में टेस्ट से संन्यास लिया था। हालांकि, भारत के दौरे के वक्त वह भी लंदन में ही थे। दरअसल, लंदन में विराट का अपना घर है और वह पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ वहीं रह रहे हैं। सिर्फ विराट नहीं, बल्कि फैब-फोर के चारों सदस्य लंदन में हैं। इनमें कोहली के अलावा केन विलियम्सन, स्टीव स्मिथ और जो रूट शामिल हैं।
सफेद दाढ़ी-मूंछ पर हुए ट्रोल
दरअसल, विलियम्सन, स्मिथ और रूट इंग्लैंड में शुरू हुई 100 गेंदों की लीग ‘द हंड्रेड’ का हिस्सा हैं। स्मिथ इस लीग में वेल्श फायर की टीम से, केन विलियम्सन लंदन स्पिरिट की टीम से और रूट ट्रेंट रॉकेट्स की टीम का हिस्सा हैं। वहीं, फैंस ने कोहली की हाल ही में वायरल हुए लुक पर तंज कसा है। उनकी पकी हुई दाढ़ी और मूंछों की तस्वीर वायरल हुई थी। इस पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि फैब-फोर के तीन सदस्य द हंड्रेड में खेल रहे हैं। रूट टेस्ट में अब भी हंड्रेड लगा रहे हैं और कोहली हंड्रेड (की उम्र) के दिख रहे हैं।
‘दाढ़ी को रंग देना पड़ रहा है…’
कोहली की तस्वीर पर प्रशंसकों ने प्रतिक्रिया भी दी थी। एक प्रशंसक ने लिखा, ‘सफेद दाढ़ी और थकी हुई आखें। जी हां, ये विराट कोहली हैं, लंदन से अपनी ताजा तस्वीर में। हम शायद उस अंत तक पहुंच गए हैं जिसे हम कभी देखना ही नहीं चाहते थे।’ कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि उनकी उम्र ने इस फैसले में बड़ी भूमिका निभाई है। कोहली ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘मैंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी को काला रंग दिया था। आप जानते हैं कि यह वो समय है जब आप हर चार दिन में अपनी दाढ़ी को रंग रहे हैं, तो आपको पता है कि यह आराम करने का समय है।’ टेस्ट के अलावा कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय से भी संन्यास ले चुके हैं और सिर्फ वनडे में खेलते दिखाई पड़ेंगे। वहीं, विलियम्सन और रूट ने अभी तक किसी प्रारूप से संन्यास नहीं लिया है।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।